अनेक शब्दों के लिए एक शब्द or Vakyansh Thursday 21st of November 2024
One Word Substitution in Hindi , हिंदी में एक वाक्य, वाक्यांश अथवा अनेक शब्दों के लिए जो एक शब्द का प्रयोग होता है वह प्रायः संस्कृत से लिया जाता है। "अधिक से अधिक विचारों को अभिव्यक्त करने वाले शब्दों को समानार्थक शब्द या भाववाचक शब्द कहते हैं "। प्रतियोगी छात्रों के अध्ययन की सुविधा के लिए वाक्यांशों के समानार्थक शब्दों तथा विशेष भाववाचक शब्दों की सूची नीचे दी गई है। Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd, One Word Substitution in Hindi अनेक शब्दों के लिए एक शब्द in Hindi.
हिंदी में एक वाक्य, वाक्यांश अथवा अनेक शब्दों के लिए जो एक शब्द का प्रयोग होता है, वह प्रायः संस्कृत से लिया जाता है। संस्कृत के शब्द हिंदी में रोढ से हो गए हैं। हिंदी में ऐसे शब्दों की बहुत कमी है, इसका कारण है कि संस्कृत संश्लिष्ट भाषा है और हिंदी विश्लिस्ट। इस महत्वपूर्ण तथ्य का ध्यान रखना अत्यंत ही आवश्यक है।
कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक विचारों की अभिव्यक्ति के लिए वाक्यांशों के लिए एक शब्द का प्रयोग बहु उपयोगी होता है। ऐसे शब्दों को अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द भी कहा जाता है।
Anek Shabdon Ke Ek Shabd
जो सब के अंतः करण की बात जानने वाला हो- अंतर्यामी
जो पहले कभी न हुआ हो- अभूतपूर्व
जो शोक करने योग्य ना हो- अशोक
जिसकी गहराई या थाह का पता न लग सके- अथाह
जो चिंता के योग्य ना हो- अचिंतनीय
जो बीत चुका हो- अतीत
जो दिखाई ना पड़े- अदृश्य
जो कभी नहीं मरता- अमर्त्य/ अमर
जिसे जीता ना जा सके- अजेय
बिना वेतन काम करने वाला- अवैतनिक
दोपहर के बाद का समय- अपराहन
जिसका परिहार (त्याग) ना हो सके- अपरिहार्य
जिसका कोई शत्रु न हो- अजातशत्रु
जिसका जीतने वाला कोई शत्रु न जन्मा हो- अजातशत्रु
जो कानून के प्रतिकूल हो- अवैध
जो समय पर न हो- असामयिक
जो अवश्य होने वाला हो- अवश्यंभावी
अनुचित खर्च करने वाला-अल्पव्ययी
जिसके पहले से कोई आशा ना हो- अप्रत्याशित
जो ना जाना जा सके- अज्ञेय
जो कुछ ना जानता हो- अज्ञानी
कम बोलने वाला- अल्पभासी /मितभाषी
थोड़ा जानने वाला- अल्पज्ञ
जिसका कभी अंत ना हो- अनंत
जिसका मां-बाप ना हो- अनाथ
जिसके समान कोई दूसरा ना हो- अद्वितीय
जिस पर मुकदमा चल रहा हो- अभियुक्त
जिसे बूलाया न गया हो- अनाहूत
जिस का वचन या वाणी द्वारा वर्णन न किया जा सके- अवर्णनीय
किसी के पीछे पीछे चलने वाला- अनुचर
जो ईश्वर को मानता हो- आस्तिक
इंद्रियों से परे -इंद्रियाती
एक ही आदमी का अधिकार- एकाधिकार
किए गए उपकार को भूल जाने वाला- कृतघ्न
जो कम खर्च करने वाला हो- कंजूस
आकाश चूमने वाला- गगनचुंबी
जिसके सिर पर चंद्रमा है- चंद्रशेखर
जानने की इच्छा रखने वाला- जिज्ञासु
गोद लिया गया पुत्र- दत्तक पुत्र
अनुचित बात के लिए आग्रह- दुराग्रह
जो ईश्वर को ना मानता हो- नास्तिक
इतिहास के युग के पूर्व का- प्रागैतिहासिक
जिस के पार देखा जा सके- पारदर्शी
दूसरों का उपकार करने वाला- परोपकारी
जिस पर मुकदमा चल रहा हो- प्रतिवादी
बहुत सी भाषाओं को जानने वाला- बहुभाषी
जिसे मोक्ष प्राप्त करने की इच्छा हो- मुमुक्षु
जिसने मृत्यु को जीत लिया हो- मृत्युंजय
जो कम बोलने वाला हो- मितभाषी
जो युद्ध में स्थिर रहता हो- युधिष्ठिर
जिस पुरुष की पत्नी मर चुकी हो- विधुर
जो व्यक्ति अधिक बोलता हो- वाचाल
सदैव रहने वाला- शाश्वत
जो सब कुछ जानता हो- सर्वज्ञ
Anek Shabdon Ke Ek Shabd
UPSSSC,UDC/LDC Exam 2015, Anek Shabdon Ke Ek Shabd
जहां लोगों का मिलन हो- सम्मेलन
सख्य भाव मिश्रित अनुराग को कहते हैं- प्रणय
जो कानून के विरुद्ध - अवैध
जिसमें संसार के प्रति मोहना रहा हो- बीतरागी
कुसंगत के कारण चरित्र पर लगा दोष- कलंक
जंगल में लगने वाली आग- दावानल
UPSSS Lower-II Exam,2016, Anek Shabdon Ke Ek Shabd
जो तत्काल उत्तर दे सके- प्रत्युतपन्नमति
एक ही समय में वर्तमान- समसामयिक
जिसका संबंध पृथ्वी से है- पार्थिव
जिसके हृदय में ममता नहीं है- निर्मम
UPSSSC वनरक्षक परीक्षा-2016, Anek Shabdon Ke Ek Shabd
आदि से अंत तक-आद्योपांत
विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विद्वता पूर्ण भाषण- अभिभाषण
जिसके पास कुछ भी ना हो- अकिंचन
पृथ्वी में तीन और पानी वाला स्थल- पर्यायद्वीप
जिसकी आशा ना की गई हो- अप्रत्याशित
जो वाणी द्वारा व्यक्ति ना किया जा सके- अनिर्वचन
Railway- Anek Shabdon Ke Ek Shabd
समय की दृष्टि से अनुकूल- समयानुकूल
जिसकी गर्दन सुंदर है- सुग्रीव
किसी रस का उपभोग करना- रसास्वादन
वर्णन से परे- वर्णनातीत
Anek Shabdon Ke Ek Shabd
अत्यधिक वर्षा होना- अतिवृस्टि
किसी कार्य के लिए सहमति देना- अनुमति
एक दूसरे पर आश्रित होना- अन्योन्याश्रित
बिना घर का- अनिकेत
हमेशा रहने वाला- शाश्वत
जिसका संबंध पृथ्वी से हो- पार्थिव
मोक्ष की इच्छा करने वाला-मुमुक्ष
जिसके पास कुछ ना हो- अकिंचन
किसी ग्रंथ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग-क्षेपक
थोड़ा जानने वाला- अल्पज्ञ
जिसकी आशा ना की गई हो- अप्रत्याशित
जो आंखों के सामने ना हो- प्रोक्ष
जो किए गए उपकार को मानता हो- कृतज्ञ Anek Shabdon Ke Ek Shabd
UP TGT Exam, Anek Shabdon Ke Ek Shabd
जो कुछ जानने की इच्छा रखता हो- जिज्ञासु
जो बात लोगों से सुनी गई हो- किवदंती
सब के समान अधिकार पर विश्वास- समाजवाद
रजोगुण वाला- राजसिक
जिस पर अनुग्रह किया गया हो- अनुग्रहित
जिसकी आशा ना की गई हो- अप्रत्याशित
जिसमें धैर्य ना हो- अधीर
जो पहले कभी न हुआ हो- अभूतपूर्व
Anek Shabdon Ke Ek Shabd
UP PGT Exam-Anek Shabdon Ke Ek Shabd
मोक्ष की इच्छा रखने वाला- मुमुक्षु
जिसका जन्म पहले हुआ हो- अग्रज
वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ है- अन्योदर
जीतने की इच्छा- जिगीषा
जिसकी भुजाएं घुटनों तक लंबी हो- आजानुबाहु
जो पूजा के योग्य हो- पूज्य
वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो- आगमिष्यतपतिका
जिसका कोई शत्रु पैदा ही नहीं हुआ हो- अजातशत्रु
जो किए गए उपकार को नहीं मानता- कृतिघ्न
प्राचीन आदर्श के अनुसार चलने वाला- गतानुगतिक
Anek Shabdon Ke Ek Shabd