Sarvanam in hindi

Sarvanam in hindi Friday 20th of September 2024

Sarvanam in hindi सर्वनाम का अर्थ है सबका नाम, अर्थात जो शब्द सब के नामों के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं या हो सकते हैं, उन्हें सर्वनाम कहते हैं। दूसरे शब्दों में संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहते हैं। सर्वनाम के मुख्य ६ भेद होते हैं। Examples of sarvanam in hindi, Pronoun in hindi .

सर्वनाम की परिभाषा

"सर्वनाम" उस विकारी शब्द को कहते हैं, जो पूर्वापरसंबंध से किसी भी संज्ञा के बदले आता है। जैसे मैं, तुम,वह, यह इत्यादि। सर्व (सब) नामों ( संज्ञाओं) के बदले जो शब्द आते हैं, उन्हें सर्वनाम कहते

सर्वनाम के भेद

सर्वनाम के प्रकार- सर्वनाम मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते हैं

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम
  2. निश्चयवाचक सर्वनाम
  3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  4. संबंधवाचक सर्वनाम
  5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
  6. निजवाचक सर्वनाम
.

पुरुषवाचक सर्वनाम

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं। 1-उत्तम पुरुष, 2-मध्यम पुरुष 3-अन्य पुरुष।

उत्तम पुरुष - मैं, हम, मेरा,मैंने,हमने, हमारा,मेरा, मुझे, मुझको।

मध्यम पुरुष- तुम,तू, तुमने, तुझे, तूने, तुम्हें, तुमको, तुमसे, आपको,आपने।

अन्य पुरुष- वह,यह,वे,ये, उन, इन,उनको, उनसे,उन्हें, उन्हें, इससे, उसको।

निश्चयवाचक सर्वनाम

निकट या दूर के व्यक्तियों या वस्तुओं का निश्चयात्मक संकेत जिन शब्दों से व्यक्त होता है उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे: यह,वह,ये,वे।
वह यह मेरी पुस्तक है, यह मेरे हथियार हैं, वह उनकी मेज है,वे तुम्हारे आदमी है।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

जिन्हें सर्वनाम से किसी निश्चित वस्तु का बोध नहीं होता उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे: कोई, कुछ
कोई आ गया तो क्या करोगे, उसने कुछ नहीं किया।

संबंधवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम से किसी दूसरे सर्वनाम से संबंध स्थापित किया जाए, उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे: जो आया है सो जायेगा यह ध्रुव सत्य है।

प्रश्नवाचक सर्वनाम

प्रश्न करने के लिए प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम शब्दों को प्रश्नवाचक सर्वनाम कहा जाता है। जैसे:  कौन, क्या
कौन आया है, वह क्या कह रहा था, दूध में क्या गिर पड़ा।

निजवाचक सर्वनाम

निजवाचक सर्वनाम है आप। यह "अपने आप" या स्वंय के लिए प्रयुक्त सर्वनाम है। यथा यह कार्य अपने आप ही कर लूंगा।