Muhavare in Hindi हिंदी मुहावरे और अर्थ Friday 20th of September 2024
Muhavare in Hindi मुहावरा उन वाक्यों अथवा वाक्यांशों को कहते हैं, जो अपने शब्दों का सामान्य वाच्यार्थ न प्रकट कर, कुछ विलक्षण ही अर्थ जताते हैं। जैसे- यह सुनते ही उसके पेट में चूहे कूदने लगे। मुहावरे (Muhavare) का प्रयोग उतना आवश्यक नहीं है, क्योंकि बिना मुहावरे (Muhavare) के भी उत्कृष्ट आशय प्रकट किए और ललित वाक्य रचे जा सकते हैं, पर मुहावरे का शुद्ध प्रयोग करने से भाव का सौंदर्य अवश्य बढ़ जाता है। रोजमर्रा के साथ मुहावरे (Muhavare) की चासनी देने से वाक्य की सुंदरता और शक्ति में अभिवृद्धि हो जाती है। मुहावरे (Hindi Muhavare) का उपयोग करने के पहले, उनका ठीक ठीक अर्थ जान लेना अनिवार्य है। ऐसी जानकारी के लिए प्रतिष्ठित लेखकों के ग्रंथों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करना चाहिए। Hindi Muhavare - Hindi Kahawat Muhavare in Hindi हिंदी मुहावरे Lokoktiyan & Kahawat
मुहावरा शब्द मूलतः अरबी भाषा का शब्द है, जिसका शाब्दिक अर्थ होता है अभ्यास करना। मुहावरा शब्द की उत्पत्ति पर विचार करने से स्पष्ट होता है कि अरबी का "मुहावर:" शब्द उर्दू में "मुहाविरा" और हिंदी में "मुहावरा" बन कर प्रयुक्त होता है। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते हैं,किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है। मुहावरा का शब्दार्थ- बोलचाल, बातचीत या अभ्यास है। हिंदी में यह "विलक्षण अर्थ देने वाले वाक्यांश" के रूप में लिया जाता है।
उपयुक्त परिभाषा ओं के आधार पर मुहावरे के निम्नलिखित लक्षण सिद्ध होते हैं।
अपना सा मुंह लेकर रह जाना-विफल मनोरथ रह जाना .
उंगली पकड़कर पहुंचा पकड़ना- थोड़ा सा सहारा पाकर विशेष प्राप्ति के लिए उत्साहित होना।
अंत बिगाड़ना-परिणाम खराब करना।
अपनी नींद सोना अपनी नींद जागना- किसी बात की चिंता ना करना।
अंधेर खाता- प्रकृति और नियम के विरुद्ध कार्य करना।
अन्न जल उठाना- अपनी सत्यता की परीक्षा देना।
अंगारों पर पैर रखना- खतरनाक कार्य करना।
अंधे के आगे रोना अपना दीदा खोना- असहाय व्यक्ति से सहायता मांगना।
अगर मगर करना- टालमटोल करना।
अपना उल्लू सीधा करना- स्वार्थ सिद्ध करना।
अंधेरे में तीर चलाना- लक्ष्य विहीन प्रयास करना।
अंगारे उगलना- क्रोध में कठोर वचन बोलना।
अंधे के हाथ बटेर- अयोग्य के हाथ अनायास अच्छी वस्तु का लगना।
अधजल गगरी छलकत जाय- ओछे व्यक्ति का इतरा कर चलना
अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारना- जानबूझकर स्वयं को संकट में डालना।
अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना- अपनी प्रशंसा स्वयं करना।
अंधे की लकड़ी- एकमात्र सहारा होना
अंगूठा दिखाना- ऐन मौके पर धोखा देना
अंधों में काना राजा- अयोग्य व्यक्तियों के मध्य क्म योग्य भी ज्यादा योग्य बनता है।
अक्ल पर पत्थर- बुद्धि भ्रष्ट होना
अंगूर खट्टे होना- असफलता पर पर्दा डालना
अंगूठा चूमना- चापलूसी करना
अड्डा जमाना- स्थाई रूप से रहने लगना
अपनी खिचड़ी अलग पकाना- स्वार्थी होना
आंख में किरकिरी होना- आंखों को चुभने वाला/ अच्छा न लगना
आंख दिखाना- धमकाना
आंखें पथरा जाना- आंखें थक जाना
आंखों में धूल झोंकना- धोखा देना
आकाश कुसुम होना- पहुंच से बाहर होना
आंसू पीकर रह जाना- चुपचाप दु:ख सह लेना
आंख मिलाना- सामना करना
ईट से ईट बजाना- बर्बाद कर देना
ईद का चांद होना- बहुत समय बाद दिखाई देना
उल्टी गंगा बहाना- उल्टा काम करना
उड़ती चिड़िया पहचानना- मन की बात जानना
उंगलियों पर नाचना- किसी की इच्छाओं का तुरंत पालन करना
उंगली पर नचाना- वश में रखना
ऊंट के मुंह में जीरा- अपर्याप्त वस्तु
एक ही थैली के चट्टे बट्टे होना- सब का एक समान होना
एक अनार सौ बीमार- आवश्यकता से अधिक माग
एक आंख से देखना- समान भाव से देखना
एड़ी चोटी का पसीना एक करना- कठिन परिश्रम करना
एक और एक ग्यारह होना- संगठन में शक्ति का होना
कान पर जूं न रेंगना- बिल्कुल ध्यान ना देना
कलेजा थाम कर रह जाना- कठिनता से धैर्य धारण करना
कमर कसना- तत्पर होना
कागजी घोड़े दौड़ाना- केवल लिखा पढ़ी करते रहना व्यवहार में कुछ ना होना
कान भरना- चुगली करना
खेत रहना- संग्राम में मारा जाना
गड़े मुर्दे उखाड़ना- पुरानी बातों पर प्रकाश डालना
गले का हार होना- अत्यंत प्रिय होना
गागर में सागर भरना- थोड़े में ही बहुत कहना
गाल बजाना- बकवास करना
गले मढ़ना- इच्छा के विरुद्ध
गूलर का फूल होना- ना दिखाई पड़ना
गंगा नहाना- कठिन कार्य पूरा करके छुट्टी पाना
hindi muhavare with meanings and sentences with pictures
घोड़े बेचकर सोना- निश्चित होना
घी के दिए जलाना- अत्यंत प्रसन्न होना
घी की खिचड़ी होना- खूब मिलजुल जाना
छक्के छुड़ाना- हिम्मत हारना
जले पर नमक छिड़कना- दुख पर और दुख देना
जीती मक्खी निगलना- जानबूझकर अन्याय सहना
टेढ़ी खीर- कठिन कार्य
तिल का ताड़ बनाना- छोटी बात को बढ़ा चढ़ाकर कहना
दुम दबाकर भाग जाना- डर कर भागना
दांत खट्टे करना- पराजित करना
दो नावों पर पैर रखना- अस्पष्ट स्थिति/ एक साथ दो काम करना
दिन रात एक करना- लगातार प्रयास करते रहना
दांत काटी रोटी- अत्यंत घनिष्ठ मित्रता
नाकों चने चबाना- परेशान होना
नाक रगड़ना- खुसामद करना