SSC CGL SYLLABUS Thursday 21st of November 2024
SSC CGL Syllabus in hindi, ssc cgl syllabus pdf free download. Download Syllabus for SSC CGL exam, Download SSC CGL Exam Pattern and Syllabus 2019, SSC CGL Tier I, II, III & IV Syllabus, ssc combined graduate level exam syllabus, New SSC CGL Exam Pattern and Syllabus Pdf here.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, संयुक्त स्नातक स्तरीय (SSC CGL) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। एसएससी सीजीएल में आवेदन करने के लिए इच्छुक उमेदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझना अति महत्वपूर्ण होता है।
अतः हम आप लोगों को एसएससी द्वारा जारी एसएससी सीजीएल परीक्षा का नवीनतम परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम उपलब्ध करा रहे हैं जो निम्न प्रकार से है।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय (SSC CGL) परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाएगी।
1. SSC CGL Tier- I
2. SSC CGL Tier - II
3. SSC CGL Tier - III
4. SSC CGL Tier - IV
SSC CGL के प्रत्येक चरण में अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होना आवश्य्क (अलग अलग पदों की के आधार पर) होगा जो निम्न प्रकार से है।
एसएससी सीजीएल टियर वन की परीक्षा कंप्यूटर वेस ऑनलाइन परीक्षा होती है जो कुल 200 अंकों की होती है। जिसके अंतर्गत कुल 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसे 60 मिनट में हल करने होते हैं। यह प्रश्न पत्र चार भागों में विभक्त होता है तथा प्रत्येक भाग में 25 प्रश्न होते हैं तथा प्रत्येक प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक प्रदान किये जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काट लिए जाते हैं। ( नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान 1/4 लागू है ) SSC CGL SYLLABUS
एसएससी सीजीएल Tier-1 परीक्षा पैटर्न के अंतर्गत भाग, विषय, प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक और समय का विवरण निम्न प्रारूप के अनुसार होगा। SSC CGL SYLLABUS
भाग (Part) | विषय (Subject) | प्रश्नों की संख्या (No.of Questions) | अधिकतम अंक (Max.marks) | समय (Time) |
1. | जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning) | 25 | 50 |
60 Minutes (80 Minutes for VH/OH |
2. | सामान्य जागरूकता (General awareness) | 25 | 50 | |
3. | क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative aptitude) | 25 | 50 | |
4. | इंग्लिश लैंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन (English Language and Comprehensive) | 25 | 50 | |
| योग (Total) | 100 | 200 |
|
SSC CGL Tier- I की परीक्षा में कुल 4 अनुभाग (I-जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, II-सामान्य जागरूकता, III-क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, IV-इंग्लिश लैंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन) होते हैं। प्रत्येक अनुभाग के प्रश्नों की संख्या 25 तथा अधिकतम अंक 50 निर्धारित किए गए हैं। एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी। SSC CGL Tier- I के चारों अनुभागों के प्रश्न निम्न टॉपिक के अंतर्गत पूछे जाएंगे।
SSC CGL Tier 1 Syllabus
भाग-1
कूट लेखन एवं कूटवाचन (Coding and Dicoding)
वर्णमाला परीक्षण (Alphabetic test)
सादृश्यता (Analogy)
वर्गीकरण/ विषम छाँटना (Classification / Odd Men Out)
शब्द निर्माण (word Farmation)
दिशा परीक्षण (Direction test)
शब्दों का तार्किक क्रम (Logical sequence of words)
परिवारिक / रक्तसंबंध Family / blood relations)
बैठकी व्यवस्थीकरण (sitting arrangement)
घड़ी (Clock)
कैलेंडर (Calendar )
घन तथा घनाभ (Cube and cuboid)
पासा (Dice)
लिपिकीय अभियोग्यता (Clerical Acquisition)
गणितीय संक्रियाएं (Mathematical operations)
श्रृंखला परीक्षण (Series test)
आकृति एवं संख्या (Figure and number)
असमानता की जांच (
पहेली परीक्षण (Puzzle Testing)
तार्किक आरेख(Logical diagram )
न्याय वाक्य (Syllogism)
कथन एवं पूर्णधारणाएं (Statement and Assumption)
कथन एवं कार्यवाहियाँ (Statement and courses of action)
प्रबल एवं निर्बल तर्क (Strong and weak arrangement)
आंकड़ों की पर्याप्तता (Data sufficiency)
निवेश एवं निर्गम (Input output)
अनुमान की सत्यता एवं असत्यता (Truth and false inference)
निर्णय निर्धारण (Decision making)
आयु (Age) SSC CGL Tier 1 Syllabus
भाग - 2
सादृश्यता /सहसंबंध (Analogy)
वर्गीकरण या भिन्न आकृति (Classification)
दर्पण प्रतिबिंब (Mirror image )
जल प्रतिबिंब (Water image)
कागज मोड़ना (Paper folding)
कागज काटना (Paper cutting)
आकृति पूर्ति (Completion of figure )
आकृतियों का समूहीकरण (Grouping of figures)
आकृति श्रृंखला (Figure series )
सन्निहित आकृतियां (Embedded figures )
आकृतियों की गिनती (Counting of figures)
SSC CGL Tier 1 Syllabus
सामान्य अध्ययन विश्लेषण
भारतीय इतिहास एवं विश्व इतिहास
भारतीय राजव्यवस्था
भारत का भूगोल
विश्व का भूगोल
भौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञान
जंतु विज्ञान
वनस्पति विज्ञान
अर्थव्यवस्था
परंपरागत सामान्य ज्ञान
अद्यतन सामान्य ज्ञान
खेल-जगत
समसामयिक घटनाएं SSC CGL Tier 1 Syllabus
संख्या पद्धति
वर्ग, वर्गमूल, घन तथा घनमूल
घातांक एवं करणी
भिन्न एवं सरलीकरण
लघुत्तम समापवर्तक महत्तम समापवर्तक
आयु संबंधी प्रश्न
अनुपात समानुपात
मिश्रण एवं एलिवेशन
साझेदारी
औसत
प्रतिशतता
साधारण ब्याज
चक्रवृद्धि ब्याज
लाभ एवं हानि
छूट (बट्टा)
समय और कार्य
नल तथा टंकी
समय गति तथा दूरी
नाव तथा धारा
रेलगाड़ी
क्षेत्रफल
आयतन
प्रिज्म तथा पिरामिड
त्रिकोणमिति
त्रिभुज
चतुर्भुज एवं बहुभुज
वृत्त
निर्देशांक ज्यामिति
बीज गणित
विविध SSC CGL Tier 1 Syllabus
Fill in the blanks
one word substitution
Error Detection
Passage
Idioms & Phrases
Cloze Test
Para jumbles
Spelling Errors
Antonym/Synonym
The noun
The pronoun
The adjective
The article
The adverb
The verb
Non finite verbs
Modal Auxillaries
Question tag
Causative verbs
Conjunction
Roposition
Active and passive voice
Direct and indirect narration
Spotting the error SSC CGL SYLLABUS
SSC CGL Tier 1 Syllabus
SSC CGL Tier-2 की परीक्षा भी आब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा है जो ऑनलाइन मूड में आयोजित की जाती है। SSC CGL Tier-2 की परीक्षा में चार पेपर्स होते हैं जिनमें क्वांटिटेटिव एपटीत्युड, इंग्लिश लैंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन, सांख्यिकी और सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र) विषय शामिल होते हैं। SSC CGL Tier-2 के प्रत्येक पेपर की समयावधि 2 घंटे की होगी। SSC CGL SYLLABUS
SSC CGL Tier-2 की परीक्षा में पेपर- 1 तथा पेपर- 2 सभी पोस्ट के लिए अनिवार्य होता है। जबकि पेपर-3 केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए हैं जो जूनियर सांख्यिकीय अधिकारी (JSO) के पद के लिए आवेदन करते है तथा पेपर- 4 केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए है जो सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी के पदों के लिए आवेदन करते है।
SSC CGL Tier-2 के पेपर-I में प्रश्न मैट्रिक स्तर के एवं पेपर-II में प्रश्न 10 + 2 स्तर के तथा पेपर III व पेपर-IV में प्रश्न स्नातक स्तर के होंगे।
नोट-टियर 2 की परीक्षा में सिर्फ वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने SSC CGL Tier-1 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। SSC CGL SYLLABUS
SSC CGL Tier- 2 Exam Pattern के अंतर्गत पेपरों की संख्या, विषय, प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक और उनके लिए समयावधि नीचे दिए गए प्रारूप के अनुसार होगा।
पेपर (Paper) | विषय (Subject) | Number of questions | Maximum marks | Time |
1. | क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative aptitude) | 100 | 200 | 2 Hours |
2. | इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन (English language and comprehension) | 200 | 200 | 2 Hours |
3. | सांख्यिकी (जूनियर सांख्यिकीय अधिकारी के लिए) Statistics (for junior statistical officer) | 100 | 200 | 2 Hours |
4. | जनरल स्टडीज-वित्त और अर्थशास्त्र (सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी) | 100 | 200 | 2 Hours |
संख्या पद्धति, महत्तम समापवर्तक तथा लघुत्तम समापवर्तक, दशमलव भिन्न, सरलीकरण, वर्गमूल तथा घनमूल, औसत, संख्याओं पर आधारित प्रश्न, आयु संबंधी प्रश्न, घातांक तथा करणी, प्रतिशतता, लाभ हानि, अनुपात तथा समानुपात, साझा, मिश्र समानुपात, समय तथा कार्य, पाइप तथा टंकी के प्रश्न, समय तथा दूरी, रेल संबंधित प्रश्न, धारा तथा नाव संबंधी प्रश्न, मिश्रण, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, क्षेत्रफल ठोस वस्तुओं के आयतन दौड़ कैलेंडर घड़ी स्टार्ट तथा शेयर महाजनी बट्टा बीजगणित, दो चरों में रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, त्रिकोणमिति, रेखाएं तथा कोण, त्रिभुज, चतुर्भुज, वृत, बहुभुज, सारणीयन, दंड आलेख, रेखा चित्र, पाई चार्ट, संख्या श्रेणी आदि। SSC CGL SYLLABUS.
Fill in the blanks
Spotting the errors
Shuffling of sentence parts
Improvement of sentences
Comprehension passage
Close passage
Antonyms
Synonyms
Spelling/detecting miss-spelt words
Idioms & phrases
One word substitution
Active/passive voice of verbs
Conversion into direct/indirect narration
Shuffling of sentences in a passage
SSC CGL SYLLABUS.
Collection Classification and Presentation of Statistical Data- Primary and Secondary data, Methods of data collection; Tabulation of data; Graphs and charts; Frequency distributions; Diagrammatic presentation of frequency distributions.
Index Numbers- Meaning of Index Numbers, Problems in the construction of index numbers, Types of index number, Different formulae, Base shifting and splicing of index numbers, Cost of living Index Numbers, Uses of Index Numbers.
Measures of Central Tendency- Common measures of central tendency - mean median and mode; Partition values- quartiles, deciles, percentiles.
Time Series Analysis-Components of time series, Determinations of trend component by different methods, Measurement of seasonal variation by different methods.
Measures of Dispersion- Common measures dispersion-range, quartile deviations, mean deviation and standard deviation; Measures of relative dispersion. SSC CGL SYLLABUS.
Analysis of Variance- Analysis of one-way classified data and two-way classified data.
Moments, Skewness and Kurtosis-Different types of moments and their relationship; the meaning of skewness and kurtosis; different measures of skewness and kurtosis.
Statistical Inference- Point estimation and interval estimation, Properties of a good estimator, Methods of estimation (Moments method, Maximum likelihood method, Least squares method), Testing of hypothesis, Basic concept of testing, Small sample and large sample tests, Tests based on Z, t, Chi-square and F statistic, Confidence intervals.
Correlation and Regression-Scatter diagram; simple correlation coefficient; simple regression lines; Spearman‘s rank correlation; Measures of association of attributes; Multiple regression; Multiple and partial correlations (For three variables only).
Sampling Theory- Concept of population and sample; Parameter and statistic, Sampling and non-sampling errors; Probability and non-probability sampling techniques (simple random sampling, stratified sampling, multistage sampling, multiphase sampling, cluster sampling, systematic sampling, purposive sampling, convenience sampling and quota sampling); Sampling distribution (statement only); and Sample size decisions.
Probability Theory-Meaning of probability; Different definitions of probability; Conditional probability; Compound probability; Independent events; Bayes‘ theorem.
Random Variable and Probability Distributions- Random variable; Probability functions; Expectation and Variance of a random variable; Higher moments of a random variable; Binomial, Poisson, Normal and Exponential distributions; Joint distribution of two random variables (discrete).SSC CGL SYLLABUS.
Part A: वित्त एवं लेखा (Finance & Accounts)- (80 अंक):
Fundamental principles and basic concept of Accounting-
Basic concepts of accounting-Single and double entry, Books of original Entry, Bank Reconciliation, Journal, ledgers, Trial Balance, Rectification of Errors, Manufacturing, Trading, Profit & loss Appropriation Accounts, Balance Sheet Distinction between Capital and Revenue Expenditure, Depreciation Accounting, Valuation of Inventories, Non-profit organisations Accounts, Receipts and Payments and Income & Expenditure Accounts, Bills of Exchange, Self Balancing Ledgers.
Financial Accounting- Nature and scope, Limitations of Financial Accounting, Basic concepts and Conventions, Generally Accepted Accounting Principles.
SSC CGL SYLLABUS
Part B- अर्थशास्त्र और गवर्नेंस (Economics and Governance) - (120 अंक)
Finance Commission - Role and functions
Comptroller & Auditor General of India - Constitutional provisions, Role and responsibility
Basic Concept of Economics and introduction to Micro Economics - Definition, scope and nature of Economics, Methods of economic study and Central problems of an economy and Production possibilities curve
Theory of Production and cost - Meaning and Factors of production; Laws of production- Law of variable proportions and Laws of returns to scale.
Theory of Demand and Supply - Meaning and determinants of demand, Law of demand and Elasticity of demand, Price, income and cross elasticity; Theory of consumer’s behaviour - Marshallian approach and Indifference curve approach, Meaning and determinants of supply, Law of supply and Elasticity of Supply.
Forms of Market and price determination in different markets - Various forms of markets - Perfect Competition, Monopoly, Monopolistic Competition and Oligopoly ad Price determination in these markets
Economic Reforms in India - Economic reforms since 1991; Liberalisation, Privatisation, Globalisation and Disinvestment
Indian Economy –
Nature of the Indian Economy Role of different sectors - Role of Agriculture, Industry and Services-their problems and growth;
Infrastructure - Energy, Transportation, Communication.
National Income of India - Concepts of national income, Different methods of measuring national income
Poverty and unemployment - Absolute and relative poverty, types, causes and incidence of unemployment
Population - Its size, rate of growth and its implication on economic growth
Money and Banking -
Monetary/ Fiscal policy - Role and functions of Reserve Bank of India; functions of commercial Banks/ RRB/ Payment Banks
Budget and Fiscal deficits and Balance of payments
Fiscal Responsibility and Budget Management Act, 2003
एसएससी सीजीएल टियर 3 की परीक्षा ऑफलाइन (पेपर और पेन) मूड में होती है। एसएससी सीजीएल टियर 3 की परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर वर्णनात्मक में देना होता है इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी, व्याकरण ज्ञान, शब्दावली का उपयोग और लेखन कौशल का हिंदी /अंग्रेजी में परीक्षण किया जाता है। इस पेपर के अंतर्गत अभ्यर्थियों को निबंध, संक्षिप्त आवेदन पत्र लिखने होते हैं जिसके लिए 60 मिनट का समय निर्धारित होता है।
Mode of examination | Subject | Maximum Marks | Time |
Pen and Paper Mode | Descriptive Type Paper in English or Hindi (Writing of Essay/ Precis /Letter/ Application etc) | 100 | 60 minutes |
एसएससी सीजीएल परीक्षा क्वालीफाइंग नेचर की होती है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को कम से कम 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है।एसएससी सीजीएल टियर 3 की परीक्षा का कठिनाई स्तर 10 +2 होता है तथा यह परीक्षा दो भाषाओँ हिंदी /अंग्रेजी में होती है। अभ्यर्थी अपने पसंद के अनुसार किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं। SSC CGL SYLLABUS
SSC CGL Tier- 4 की परीक्षा क्वालीफाइंग प्रकृति की होती है और इसका उपयोग उम्मीदवार की टाइपिंग की गति की जांच करने के लिए किया जाता है।
इस परीक्षा के अंतर्गत कर सहायक (केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और आयकर) के पद के लिए विशेष रूप से डाटा एंट्री की गति कंप्यूटर पर 8,000 की-इम्प्रैशन प्रति घंटे की होनी चाहिए। वहीँ DEST टेस्ट में आपको एक पैराग्राफ दिया जायेगा जिसे आपको 15 मिनट की अवधि के अन्दर कम-से-कम 2000 की-इम्प्रेशंस के साथ टाइप करना होता है। SSC CGL SYLLABUS