UP Police SI Syllabus Saturday 21st of December 2024
UP Police SI Syllabus & Exam Pattern 2019-20, sub inspector syllabus, UP Police SI Syllabus 2019-20, UP Police SI New Syllabus and Exam Pattern for UP Police SI Written Exam, UP Police Sub Inspector Syllabus 2019, UP Police SI Exam Syllabus 2019-20, UP Police SI Physical Test and Age Limit, UP Police Daroga Bharti Exam Syllabus latest update.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा जारी उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया मुख्यतः पांच चरणों में संपन्न होगी।
1-ऑनलाइन लिखित परीक्षा।
2-अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा।
3-शारीरिक दक्षता परीक्षा।
4-चयन तथा अंतिम श्रेष्ठता सूची।
5-चिकित्सा परीक्षा।
1-ऑनलाइन लिखित परीक्षा।
उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनके आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रकार का एक प्रश्न पत्र होगा जो चार अलग-अलग विषयों में निम्न प्रकार से विभाजित होगा।
UP si syllabus 2019-20 pdf in hindi
क्रम संख्या | क्रम संख्या | प्रश्नों की संख्या | अधिक अंक | समय |
1. | सामान्य हिंदी | 40 | 100 |
120 मिनट |
2. | मूल विधि/ संविधान | 24 |
100 | |
सामान्य ज्ञान | 16 | |||
3. | संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षण | 40 | 100 | |
4. | मानसिक अभिरुचि परीक्षा/ बुद्धि लब्धि परीक्षा/तर्किक परीक्षा | 40 | 100 | |
| योग | 160 | 400 | 120 मिनट |
नोट- लिखित परीक्षा में सम्मिलित प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में 50% अंक प्राप्त करने में विफल रहने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार लिखित परीक्षा एक ही तिथि को एक पाली अथवा एक से अधिक पाली अथवा एक से अधिक तिथियों में विभिन्न पारियों में आयोजित कराई जाएगी। प्रत्येक पालियों के प्रश्नपत्र अलग-अलग होंगे। ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित विषयों का पाठ्यक्रम निम्न प्रकार से होगा। UP si syllabus 2019-20 pdf in hindi
१-हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं
२-हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान-हिंदी वर्णमाला, तद्भव तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाक्य, उपसर्ग प्रत्यय, समास, विराम चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छंद, अलंकार आदि। UP si syllabus 2019-20 pdf in hindi
३-अपठित बोध।
४-प्रसिद्ध कवि,लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाएं।
५-हिंदी भाषा में पुरस्कार।
६-विविध।
मूल विधि-
भारतीय दंड विधान एवं दंड प्रक्रिया संहिता, महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति के सदस्यों आदि को संरक्षण देने संबंधी प्रावधान, यातायात नियमों, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, मानवाधिकार संरक्षण, सूचना का अधिकार अधिनियम, आयकर अधिनियम, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, आई टी अधिनियम, साइबर अपराध, जनहित याचिका, महत्वपूर्ण न्यायिक निर्णय, भूमि सुधार, भूमि अधिग्रहण, भू राजस्व संबंधी कानूनों का सामान्य ज्ञान। UP Police SI Exam Syllabus 2019-20.
संविधान -
संविधान का उद्देश्य, मौलिक अधिकार, नीति निदेशक तत्व एवं मूल कर्तव्य, संसदीय व्यवस्था, केंद्रीय एवं प्रदेशीय सरकारों का गठन एवं उनके अधिकार, कानून बनाने का अधिकार, स्थानीय शासन, केंद्र और राज्यों के बीच संबंध, निर्वाचन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी में संवैधानिक अनुसूचियां, अखिल भारतीय सेवाओं एवं उनके चयन पद्धति के विषय में सामान्य जानकारी।
UP Police SI New Syllabus and Exam Pattern for UP Police SI Written Exam
सामान्य ज्ञान -
सामान्य विज्ञान ,स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, एफडीआई, विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक विषय, उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के संबंध में विशिष्ट जानकारी, उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध, कंप्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक/आधारभूत ज्ञान, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन। UP Police SI Syllabus 2019-20
संख्यात्मक योग्यता परीक्षण- संख्या पद्धति, सरलीकरण, दशमलव और भिन्न, महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, अनुपात और समानुपात, प्रतिशतता, लाभ और हानि, छूट, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि व्याज ,भागीदारी, औसत, समय और कार्य, समय और दूरी, सारणी और ग्राफ का प्रयोग, मेंसुरेशन, अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, विविध। UP Police Sub Inspector Syllabus 2019.
मानसिक योग्यता परीक्षण- तार्किक आरेख, सम्बन्ध-विश्लेषण, प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, शब्द रचना परीक्षण, अक्षर और संख्या श्रृंखला, शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, व्यवहारिक ज्ञान परीक्षण, दिशा ज्ञान परीक्षण, आँकणों का तार्किक विश्लेषण, प्रभावी तर्क, अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना। UP SI Syllabus in hindi
मानसिक अभिरुचि परीक्षा-निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण:- जनहित, कानून एवं शांति व्यवस्था, संप्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण, विधि का शासन, अनुकूलन की क्षमता, व्यवसायिक सूचना, पुलिस प्रणाली, समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, व्यवसाय के प्रति रुचि, मानसिक दृढ़ता, अल्पसंख्यकों के अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता, लैंगिक संवेदनशीलता। sub inspector syllabus
बुद्धि लब्धि परीक्षण- संबंध व आंशिक समानता परीक्षण, असमान को चिन्हित करना, श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण, संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना, दिशा ज्ञान परीक्षण, रक्त संबंध, वर्णमाला पर आधारित प्रश्न, समय क्रम परीक्षण, वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण, गणितीय योग्यता परीक्षण, क्रम में व्यवस्थित करना।
तार्किक परीक्षण- समरूपता, समानता, भिन्नता, खाली स्थान भरना, समस्या को सुलझाना, विश्लेषण निर्णय, निर्णयक क्षमता, दृश्य स्मृति, विभेदन क्षमता, पर्यवेक्षण, संबंध, अवधारणा, अंक गणितीय तर्क, शब्द और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके संबंधों से सामंजस्य की छमता।
UP Police SI Syllabus & Exam Pattern 2019 -20
उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर की ऑनलाइन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के अंतर्गत शारीरिक मानक परीक्षण की परीछा देनी होगी जो निम्न प्रकार से है। UP Police SI Physical Test and Age Limit
2-अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा-
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का मिलान उनके द्वारा आवेदन पत्र में उपलब्ध कराई गई सूचना से किया जाएगा और मिलान करने के उपरांत उन्हें शारीरिक मानक परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। शारीरिक मानक परीक्षा निम्न शर्तों के अनुसार की जाएगी।UP Police Daroga Bharti Exam Syllabus latest update.
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए-
1-शारीरिक मानक परीक्षा के अंतर्गत सामान्य अन्य /पिछड़ा वर्ग को और अनुसूचित जातियों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर तथा अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर निर्धारित है।
2-सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम सीने का माप 79 सेंटीमीटर (बिना फूलाने पर) और कम से कम 84 (सेंटीमीटर फुलाने पर) एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए 77 सेंटीमीटर (बिना फुलाने पर) और 82 सेंटीमीटर (फूलने पर) से कम नहीं होनी चाहिए। सीने का पुलाव न्यूनतम 5 सेंटीमीटर आवश्यक है
महिला अभ्यर्थियों के लिए-
शारीरिक मानक परीक्षण के अंतर्गत सामान्य /अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर व अनुसूचित जनजाति की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेंटीमीटर तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम निर्धारित है।
3-शारीरिक दक्षता परीक्षा-
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए-शारीरिक मानक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल अर्हकारी प्रकृति की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में पूरा करना आवश्यक होगा।
महिला अभ्यर्थियों के लिए- शारीरिक मानक परीक्षा में सफल महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल अर्हकारी प्रकृति की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
4-चयन तथा अंतिम श्रेष्ठता सूची-
शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को उनके के द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर राज्य की आरक्षण नीति के दृष्टिगत रिक्तियों के सापेक्ष, प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों की श्रेष्ठता चयन सूची तैयार की जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
5-चिकित्सा परीक्षा-
चयन सूची में स्थान रखने वाले अभ्यर्थियों से नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा चिकित्सा परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जाएगी। चिकित्सा परीक्षा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित चिकित्सा परिषद द्वारा चिकित्सा मैनुअल व पुलिस भर्ती चिकित्सा परीक्षा प्रपत्र के अनुसार की जाएगी। चिकित्सा परीक्षण में असफल पाए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा अनुपयुक्त घोषित किया जाएगा और ऐसी रिक्तियों को अग्रसर चयन के लिए ले जाया जाएगा।