RRB Group D Syllabus Friday 20th of September 2024
RRB Group D Syllabus in Hindi, Railway Group D Syllabus 2019 Railway Level 1 Posts Syllabus and Exam Pattern. Railway Group D Syllabus & Exam Pattern 2019 in Hindi, RRB GRUP D Recruitment, Railway group d vacancy, Indian railway Group D Recruitment 2019-20, Railway Group d Form, Indian Railway Vacancy Group D, Railway job group d.
भारतीय रेलवे में अपने कैरियर की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर एक लाख से भी ज्यादा रिक्तिया निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण या आईटीआई है।
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D Exam) में सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को रेलवे ग्रुप डी का परीक्षा पैटर्न (RRB Group D Exam Pattern) के साथ साथ रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पाठ्यक्रम (RRB Group D Syllabus) के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है। क्योंकि किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए उस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की जानकारी होना अति आवश्यक होता है, जिससे कि निश्चित दिशा में तैयारी किया जा सके।
अतः हम आप लोगों को इस पेज के माध्यम से रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा पैटर्न (RRB Group D Exam Pattern) और पाठ्यक्रम (RRB Group D Syllabus) से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करेंगे। RRB Group D Syllabus
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा प्रारूप-
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा मुख्यतः तीन चरणों में संपन्न होगी।
१-कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)।
२-शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)।
३-दस्तावेज सत्यापन।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पैटर्न के प्रथम चरण में बहुविकल्पीय प्रश्न पद्धति पर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसके अंतर्गत कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसे अभ्यर्थियों को 90 मिनट में हल करने होंगे। इस परीक्षा में विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम अंक प्रतिशत्ता निर्धारित किया गया है जो अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 30%, अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 30% तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 30% हैं। RRB Group D Syllabus
१-कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा में विषय, प्रश्नों की संख्या तथा समय अवधि निम्न प्रकार से होगी। RRB Group D Syllabus
विषय | प्रश्नों की संख्या | समय |
गणित | 100 | 90 मिनट्स |
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्क शक्ति | ||
सामान्य विज्ञान | ||
करंट अफेयर्स |
रेलवे ग्रुप डी कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए पाठ्यक्रम (Railway RRB Group D CBT Syllabus)
रेलवे आरआरबी ग्रुप डी (Railway RRB Group D Exam) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल 4 विषयों के अंतर्गत प्रश्न पूछे जाएंगे जो निम्न प्रकार से हैं। RRB Group D Syllabus
संख्या पद्धति, बोर्ड मास, दशमलव, भिन्न, लघुत्तम समापवर्तक, महत्तम समापवर्तक, अनुपात एवं समानुपात, प्रतिशत, मेंसुरेशन, समय और कार्य, समय और दूरी, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्रारंभिक सांख्यिकी, वर्गमूल, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, नल और टंकी आदि । RRB Group D Syllabus
अनुरूपता, वर्णनुक्रमानुसार और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संक्रियाएं, संबंध, प्रतीकों द्वारा प्रस्तुति, जबलिंग, वेन आरेख, आंकड़ा निर्वचन और पर्याप्तता, निष्कर्ष और निर्णय लेना, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति, वर्गीकरण, दिशाएं, कथन तर्क और धाराएं आदि। RRB Group D Syllabus
इस विषय के अंतर्गत दसवीं स्तर के पाठ्यक्रम के भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा जैविक विज्ञान से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे। ये प्रश्न मूल रूप से वैज्ञानिक पहलू में रोजमर्रा के अवलोकन और अनुभव के आधार पर होंगे। RRB Group D Syllabus
इस विषय के अंतर्गत कला और संस्कृति, पुरस्कार और सम्मान, व्यापार और अर्थव्यवस्था, किताबें और लेखकों के नाम, समितियों और सिफारशें, राष्ट्रीय मामले, समाचार में लोग, समाचार में स्थान, रक्षा समाचार, प्रतिदिन के घटनाक्रम, सरकारी नीतियां और योजनाएं, खेल जगत, विभिन्न देशों की राजधानियां और मुद्राएं, नियुक्तियां और स्थिति, भारतीय भूगोल, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, स्वतंत्रता का इतिहास, भारत का संविधान, सरकारी पोर्टफोलियो, भारतीय अर्थव्यवस्था, आर्थिक संगठन, विश्व अर्थव्यवस्था, विश्व व्यापार, आर्थिक सिद्धांत, आर्थिक सुधार, कला और संस्कृति, पुरस्कार, बिभिन्न पुस्तकें और लेखकों के नाम, बिभिन्न समितियां, खेल, पर्यावरण जगत, बैंकिंग जागरूकता, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। RRB Group D Syllabus
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आरआरबी से अधिसूचित पदों के लिए श्रेणी वार कुल रिक्तियों के 2 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। Railway Group D Syllabus
आरआरबी ग्रुप डी की शारीरिक दक्षता परीक्षा में उम्मीदवार को उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और यह परीक्षा केवल अर्हकारी प्रकृति का होगा। आरआरबी ग्रुप डी शारीरिक दक्षता के मापदंड निम्न प्रकार से हैं। Railway Group D Syllabus
पुरुष उम्मीदवार | महिला उम्मीदवार |
35 किलोग्राम वजन को उठाकर 2 मिनट में एक अवसर में वजन को नीचे गिराए बिना 100 मीटर तक ले जाना चाहिए | 20 किलोग्राम वजन को उठाकर 2 मिनट में एक अवसर में वजन को नीचे गिराए बिना 100 मीटर तक ले जाना होगा। |