SSC CHSL SYLLABUS Thursday 21st of November 2024
SSC CHSL Syllabus 2019-20 Pdf in hindi, Download SSC CHSL Tier 1, Tier 2 & Tier 3 Exam Pattern and Exam Syllabus, ssc chsl syllabus in hindi pdf download .SSC CHSL Recruitment 2019-20, SSC LDC DEO 10+2 Online Application Notification and Syllabus and latest Exam Pattern In Hindi. SSC LDC Exam syllabus.
एसएससी सीएचएसएल 2019 का विज्ञापन जारी हो चुका है। यह परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा भारत सरकार के विभिन्न विभागों/मंत्रालयों / संगठनों के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए हर साल संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (SSC CHSL, 10 + 2) परीक्षा का आयोजन कराता है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को अच्छा स्कोर करने के लिए एसएससी सीएचएसएल के परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में पूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक है जो निम्न प्रकार से है।
SSC CHSL Exam Pattern 2019,20
एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा तीन अलग-अलग स्तरों (Tier-1, Tier-2, Tier-3) पर आयोजित की जाती है। अभ्यर्थियों को प्रत्येक स्तर की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। SSC CHSL Tier-1 की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित ऑनलाइन मोड की परीक्षा होती है, जबकि SSC CHSL Tier-2 की परीक्षा पेपर और पेन मोड में हिंदी / अंग्रेजी में वर्णनात्मक स्तर की होती है वहीँ SSC CHSL Tier-3 की परीक्षा कंप्यूटर में प्रवीणता पर होती है। SSC CHSL Syllabus
एसएससी सीएचएसएल के परीक्षा चरण निम्न प्रारूप के अनुसार होगी।
Tier | Type | Mode |
Tier- I | Objective Multiple Choice | Computer Based (online) |
Tier- II | Descriptive Paper in English/Hindi | Pen and Paper mode |
Tier- III | Skill Test/Computer Proficiency Test | Wherever Applicable |
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 (SSC CHSL Tier-1) की परीक्षा के अंतर्गत एक प्रश्न पत्र होता है जिसकी परीक्षा ऑनलाइन मूड में होती है। यह प्रश्न पत्र 4 अनुभागों (जनरल इंटेलिजेंस और रीज़निंग, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी समझ) में विभाजित होता है,तथा प्रत्येक अनुभाग से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा प्रत्येक अनुभाग के लिए अधिकतम 50 अंक निर्धारित हैं। इस प्रश्न पत्र को हल करने की समय अवधि 60 मिनट है। SSC CHSL Syllabus
SSC CHSL Tier-1 के प्रश्न पत्र में भाग,प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक और समयावधि का प्रारूप निम्न सारणी के अनुसार होगा।
Section | Subject | No of Questions | Max Marks | Exam Duration |
I. | (जनरल इंटेलिजेंस और रीज़निंग) General Intelligence and Reasoning | 25 | 50 |
60 minutes |
II. | सामान्य जागरूकता (General Awareness) | 25 | 50 | |
III. | मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) | 25 | 50 | |
IV. | अंग्रेजी समझ (English Comprehension) | 25 | 50 | |
| Total | 100 | 200 |
|
Non verbal reasoning
Analogy
Alphanumeric Series
Number Series
Critical Thinking
Coding and Decoding
Logical Reasoning
Input Output
Blood Relation
Syllogisms
Tables
Direction/Ranking test
Venn Diagrams
Sitting Arrangement
Coded Inequalities
Data Sufficiency
गैर मौखिक तर्क
समानता
अक्षरांकीय श्रृंखला
संख्या श्रृंखला
गहन सोच
कोडिंग और डिकोडिंग
तार्किक विचार
इनपुट आउटपुट
खून का रिश्ता
syllogisms
टेबल्स
दिशा / रैंकिंग परीक्षण
वेन डायग्राम
बैठने की व्यवस्था
कोडेड असमानताएँ
डेटा पर्याप्तता
SSC CHSL Syllabus
History and Culture
Geography
Economics
General Policy
Books and Authors
Awards
General Policy
Scientific Research
SSC CHSL Syllabus
इतिहास और संस्कृति
भूगोल
अर्थशास्त्र
सामान्य नीति
पुस्तकें और लेखक
पुरस्कार
सामान्य नीति
वैज्ञानिक अनुसंधान
Number system
Ratio and Proportion
Percentage
Average
Simple and Compound Interest
Profit Loss and Discount
Partnership
Mixture and Alligation
Time Distance and Work
Algebra
Geometry
Mensuration
Trigonometry
Data Interpretation
Sequence and Series
Permutation and Combination
Simplification
SSC CHSL Syllabus inHindi
संख्या प्रणाली
अनुपात और अनुपात
प्रतिशत
औसत
सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
लाभ हानि और छूट
साझेदारी
मिश्रण और दायित्व
समय की दूरी और काम
बीजगणित
ज्यामिति
क्षेत्रमिति
त्रिकोणमिति
आंकड़ा निर्वचन
अनुक्रम और श्रृंखला
क्रमपरिवर्तन और संयोजन
सरलीकरण SSC CHSL Syllabus
English language
Reading comprehension
Cloze test
Supporting Errors / Spellings
Synonyms and Antonyms
Ideas and Phrases
Active Passive Voice
Direct and Indirect Speech
Para Jumbles and Para Completion
One Word Substitution
Fill in the Blank
Miscellaneous
SSC CHSL Syllabus
एसएससी सीएचएसएल टियर 2 की परीक्षा ऑफलाइन मोड में (पेपर-पेन) होती है। यह परीक्षा एक वर्णनात्मक परीक्षा है। SSC CHSL Tier-2 परीक्षा के अन्तर्गत हिंदी/ अंग्रेजी में अभ्यर्थियों के लिखित कौशल का परीक्षण किया जाता है। इस प्रश्न पत्र के अंतर्गत 200 -250 शब्दों के निबंध तथा 150 - 200 शब्दों के लेटर / एप्लीकेशन पत्र लेखन शामिल है। एसएससी सीएचएसएल टियर- 2 की परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क निर्धारित है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है। सीएचएसएल टियर- 2 की परीक्षा के लिए कुल 100 अंक निर्धारित होते हैं तथा SSC CHSL Tier-2 परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होती है। SSC CHSL Syllabus
SSC CHSL Tier-3 के अन्तर्गत एलडीसी (LDC) के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट परीक्षण में शामिल होना होता है। यह परीक्षा केवल क्वालीफाइंग नेचर की होती है अर्थात इस परीक्षा में केवल पास होना आवश्यक होता है। इस परीक्षा के अंतर्गत एक प्रिंटेड मैटर दिया जाता है जिसे अभ्यर्थी को हिंदी अथवा अंग्रेजी किसी भी भाषा में टाइप कर सकते हैं। अंग्रेजी भाषा से चयन के लिए अभ्यर्थी को प्रति मिनट 35 शब्द की टाइपिंग गति होनी चाहिए वही हिंदी माध्यम से टाइप करने वाले अभ्यर्थी के लिए टाइपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए कौशल परीक्षा-
कंप्यूटर पर प्रति घंटे 8,000 (आठ हजार) की कुंजी प्रविष्टि डेटा एंट्री स्पीड।
टेस्ट की अवधि 15 (पंद्रह) मिनट होगी। SSC CHSL Syllabus
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 और टियर 2 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के योगफल के वरीयता क्रम के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और उसी के आधार पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति दी जाती है।
SSC CHSL Syllabus