Uttarakhand gk in hindi Tuesday 8th of October 2024
Uttarakhand gk in hind, उत्तराखण्ड भारत गणराज्य के सत्ताइसवें राज्य के रूप में 9 नवम्बर 2000 को कई वर्षों के आन्दोलन के फलस्वरूप राज्य के रूप में अस्तित्व में आया।Uttarakhand general knowledge objective question,Uttarakhand history in hindi. सन 2000 में अपने गठन से पूर्व यह उत्तर प्रदेश का एक भाग था। उत्तराखण्ड, उत्तर भारत में स्थित एक राज्य है जिसे सन 2000 से 2006 तक उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था। स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार जनवरी 2007 में इसका नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया।
उत्तराखण्ड Uttarakhand भारत गणराज्य के सत्ताइसवें राज्य के रूप में 9 नवम्बर 2000 को कई वर्षों के आन्दोलन के फलस्वरूप राज्य के रूप में अस्तित्व में आया।। सन 2000 में अपने गठन से पूर्व यह उत्तर प्रदेश का एक भाग था। उत्तराखण्ड, उत्तर भारत में स्थित एक राज्य है जिसे सन 2000 से 2006 तक उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था। स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार जनवरी 2007 में इसका नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया।
उत्तराखण्ड में न्यूनतम साक्षरता वाला जिला कौन सा है -----उधमसिंह नगर (74.44%
उत्तराखण्ड का सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला कौन सा है -----रुद्रप्रयाग (94.97%)
उत्तराखण्ड में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला कौन सा है ----देहरादून (79.61%)
उत्तराखण्ड में न्यूनतम घनत्व वाला जिला कौन सा है ---- उत्तरकाशी 41
उत्तराखण्ड में सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है ---- हरिद्धार 817
उत्तराखण्ड का न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ---- हरिद्धार 879
उत्तराखण्ड में न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला कौन सा है---- हरिद्धार (82.36%)
उत्तराखण्ड में न्यूनतम महिला साक्षरता ;वाला जिला कौन सा है ---- टिहरी गढ़वाल (61.77%)
उत्तराखण्ड का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है ----- देहरादून (85.24%)
मिनिएचर बल्ब फैक्ट्री कहां पर स्थित है-----देहरादून
Uttarakhand में सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पर पायी जाती है------- फूलों की घाटी
उत्तराखंड मे सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित मंदिर का क्या नाम है------- तुंगनाथ (रुद्रप्रयाग)
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में.किस वर्ष “ पौध रोपण नीति “ लागू की गयी थी ----- 6 जून 2006
भारतीय इतिहास में अलकनंदा का दूसरा नाम क्या है------हिरण्यवती
.Uttarakhand में ” चण्डाक मंदिर ”कहा पर स्थित है -----पिथौरागढ़
देहरादून में 1954 में विनोबा ग्रामोद्योग संघ की स्थापना किसने की थी-----शक्ति नारायण शर्मा
“ गाँधी आश्रम “ की स्थापना उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में किस वर्ष की गयी थी------ वर्ष 1937
इचारी बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है---------टोंस नदी
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में ” गाँधी आश्रम ” की स्थापना किसके प्रयास से की गयी थी------ शान्ति लाल त्रिवेदी
उत्तराखंड को प्रभावित करने वाली आपदा कौन सी है------ भू-स्खलन व बाढ़
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का राजकीय पशु kya है – कस्तुरी मृग
अस्कोट वन्यजीव विहार कहाँ पर स्थित है------ पिथोरागढ़
घाघरा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है------- चुंगु हिमनद
Uttarakhand general knowledge(GK) in hindi free download
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के किस शहर को “ पहाड़ो की रानी ” कहा जाता है--------उत्तराखण्ड (मसूरी )
कोशिकी देवी का मंदिर कहाँ पर है-------अल्मोड़ा
चिपको आन्दोलन के प्रणेता कौन है------- सुन्दर लाल बहुगुणा
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में ” ऋषिकेश ” किस नदी के किनारे बसा हुआ है ------- गंगा नदी
23 मई 1930 को तिलाडी कांड कहाँ हुआ था------- टिहरी में
कुमाऊँ साहित्य के पहले कवि कौन है---------पं. गुमानी पंत
केदारखण्ड तथा मानव खण्ड का वर्णन किस पुराण मे किया गया है-------स्कन्ध पुराण
.किस वर्ष हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिला था -------- 15 जनवरी 2009
पलेठी का सूर्य मंदिर कहाँ पर स्थित है------ हिंडोलाखाल, टिहरी गड़वाल में
डी. डी. शर्मा को जाना जाता है-------- हिमालयी बोलियों के विशेषज्ञ के तौर पर
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में नन्दलाल भारती किससे सम्बन्धित है------ जौनसारी गायक /रंगकर्मी
उत्तराखंड मे बाघेा की संख्या (2008-2009) कितनी है----- 178
अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल क्या है------- सतोपंथ
उत्तराखण्ड(Uttarakhand ) का सबसे बड़ा हिमनद कौनसा है-------- गंगोत्री
स्कन्द पुराण में गढवाल के लिए प्रयुक्त क्या नाम है-------केदारखण्ड
गंगाद्वार के नाम से किस शहर को जाना जाता है------हरिद्वार
उत्तराखण्ड में नागनाथ मंदिर कहाँ स्थित है -------- चम्पावत
उत्तराखंड मे कोथिग किसे कहा जाता है------ मेला को
उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम कि स्थापना कब की गई------ जनवरी, 2005 ई.
उत्तराखंड मे काँचुला खरक क्या है----- कस्तूरी मृग प्रजनन व संरक्षण केन्द्र
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में ” कुमाऊँ का द्धार ” किसे कहते है------- काठगोदाम (नैनीताल)
भारत का सबसे पुराना रास्टीय पार्क कौन सा है------ जिम कार्बेट रास्टीय पार्क
uttarakhand gk pdf download
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में शासन करने वाली प्रथम राजनैतिक शक्ति किसके समकालीन थे ------ मौर्यों के
उत्तराखण्ड में पहाड़ों की रानी किस भौगोलिक श्रेणी का अंग है ------- मध्य हिमालय श्रेणी
किसने वर्ष 1883 में प्रसिद्ध नैनादेवी मंदिर (नैनीताल) की स्थापना की थी ------- अमरनाथ शाह
सरला बहन का मूल नाम क्या था--------- केथरीन हेलीमन
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का सबसे प्राचीन वन्य जीव विहार कौन सा है -----गोविन्द वन्य जीव विहार
हिमालयन आर्ट पुस्तक किसकी रचना हैं----- जी. सी. फ्रेंच
जिम कार्बेट नेशनल पार्क की स्थापना कब हुई थी------ 1936 ई. में
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में वैट किस वर्ष लागू किया गया था ------ 1 अप्रैल 2005
उत्तराखंड मे दुध व दुग्ध उत्पादों को किस नाम से बेचा जाता है------‘आंचल के ब्राण्ड नाम से’
जिम कार्बेट नेशनल पार्क की स्थापना किस जिले में हुई है------ नैनीताल में
गढंवाल पेंटिंग्स के लेखक कौन है-------- श्री मुकन्दी लाल
uttarakhand gk book in hindi pdf free download
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के घण्टाकर्ण का प्रसिद्ध मन्दिर किस जिले में स्थित है----- चमोली जिले के माणा गांव में
उत्तराखंड भारत का कौन सा राज्य है------ 27वां
उत्तराखंड का कौनसा नगर ‘लीची’ के लिये प्रसिद्ध है------ देहरादून
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के ” कुमाऊँ क्षेत्र “का किस पुराण में सर्वाधिक उल्लेख किया गया है ----- स्कंदपुराण
काली और गोरी नदियों का संगम कहां पर होता है------जौलजीवी पिथौरागढ
लोसर पर्व कौन सी जनजाति मनाती है-------भोटिया जनजाति
उत्तराखण्ड का ” गढ़वाल का द्धार ” किसे कहते है -----कोर्टद्धार (पौड़ी)
कुमाऊँ क्षेत्र का प्रथम ब्रिटिश आयुक्त कौन था-------: ए, गार्डनर
uttarakhand pariksha vani book pdf download
केदारनाथ से रुद्रप्रयाग तक बहने वाली नदी कौन सी है ------ मंदाकिनी
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में शंकर गुफा कहाँ स्थित है ----- देवप्रयाग (टिहरी )
उत्तराखंड कि किस महिला को बैडमिन्टन कवींन के नाम से माना जाता है------ मधुमिता बिष्ट
शंकराचार्य के हिन्दू धर्म की पुनस्थापना किस स्थान पर की थी------ बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड में ” क्रान्तेश्वर महादेव मन्दिर ” किस जगह पर स्थित है ----- चम्पावत
मैकातोली नदी किस ग्लेशियर से निकलती है------सुंदरढूंगा
GK uttarakhand in hindi 2016
मदन मोहन मालवीय ने किस स्थान पर गंगा नदी की धारा में फाटक लगाने के प्रश्न पर आन्दोलन किया था------ हरिद्वार
उत्तराखंड के किस जिले मे संगमरमर पाया जाता है-------- देहरादून
उत्तराखण्ड में ” नचिकेता ताल ” कहाँ स्थित है ----- उत्तरकाशी में
किसे चंद वंश का ‘तुगलक’ कहा जाता है---- देव चंद को
वशिष्ट गुफा स्थित है------ टिहरी
उत्तराखंड के प्रथम लोक आयुक्त क्या नाम है-----न्यायमूर्ति एस. एच. ए. राजा
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के किन स्थानों में ” अलकनंदा एवं भागीरथी नदियों ” का संगम स्थित है----- देवप्रयाग
हजरत अलाऊद्धीन अहमद साबिर की दरगाँह कहाँ पर स्थित है----- पिराने कलियर ( रुढ़की )
महात्मा गाँधी ने किसे मिनी स्वीटजरलैंड कहकर पुकारा था -----अल्मोड़ा (कोसानी)
नया बस्ता कविता संग्रह के लेखक हैं------- हेमन्त कुकरेती
उत्तराखंड मे वह स्थान जहा “नेनी सेनी हवाई अड्डा” स्थित है------पिथोरागढ़
किस मुग़ल शासक ने उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था ----- सुलेमान शिकोह
उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल का नाम क्या है------ सुरजीत सिंह बरनाला
उत्तराखंड के प्रथम व्यक्ति का क्या नाम है जो कि एवरेस्ट पर चढ़े थे------ हरीशचंद्र सिंह रावत(29 मई 1967)
उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के किस नृत्य में सर पर लोटों की श्रंखला रखकर उसमें आग जलाकर नृत्य किया जाता है -----लोटा नृत्य
Uttarakhand gk in hindi------------Uttarakhand gk in hindi-----------------------Uttarakhand gk in hindi
उत्तराखंड की साक्षरता दर कितनी है ----- 63%
उत्तराखण्ड का कुल क्षेत्रफल कितना है ------53483 वर्ग किमी
उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल का क्या नाम है ---- सुरजीत सिंह बाला
उत्तराखंड की राजधानी है ----- देहरादून
उत्तराखंड राज्य में कुल जिले हैं ----13
उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ----- नित्यानन्द स्वामी
उत्तराखंड के प्रथम लोक आयुक्त क्या नाम है ------न्यायमूर्ति एस. एच. ए. राजा
उत्तराखंड का राज्य पक्षी कौन सा है ----- मोनाल
उत्तराखण्ड का राज्य वन्य पशु कौन है ------ कस्तूरी मृग
उत्तराखण्ड के राज्य पशु का वैज्ञानिक नाम क्या है ----- moschus chrysogaster
उत्तराखण्ड के राज्य वृक्ष का क्या नाम है ---- बुरांस
उत्तराखण्ड के राज्य पुष्प का नाम क्या है -----ब्रह्म कमल
उत्तराखण्ड के राज्य पुष्प का खिलने का क्या समय है और इसका वैज्ञानिक नाम क्या है – जुलाई से सितम्बर और (सेसुरिया ग्रासोफिफेरा)
उत्तराखण्ड के राज्य वृक्ष का वैज्ञानिक नाम क्या है ---- rhododendron arboretum
उत्तराखण्ड के राज्य पक्षी का वैज्ञानिक नाम क्या है ----लोफोफिरस इन्पिजेनस (lofoforus impegenous)
उत्तराखंड का कौनसा नगर ‘लीची’ के लिये प्रसिद्ध है ---- देहरादून
उत्तराखंड का 'छोटा काश्मीर' कहलाता है----- पिथौरागढ़
उत्तराखण्ड में प्रस्तावित जिले कौन से है ---- यमुनोत्री ,कोटद्धार ,डिड़ीघाट ,रानीखेत
अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है---- सतोपंथ
क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड का देश में कौन सा स्थान है ----- 18 वा
उच्च शिक्षा निदेशालय कहाँ अवस्थित है ----नैनीताल में
इण्डियन फॉरेस्ट रेन्जर कॉलेज कहाँ स्थित है----- देहरादून
उत्तराखंड में उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ----- नैनीताल
उत्तराखंड के किस जिले मे संगमरमर पाया जाता है ----- देहरादून
अल्मोडा अखबार का प्रकाशन कब किया गया ----- 1871 में
अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई ----- 1912 में
उत्तराखण्ड की सर्वाधिक जल प्रवह वाली नदी कौन सी है ------ अलकनंदा
उत्तराखंड के किस हिल स्टेशन को 'पहाड़ों की रानी' कहा जाता है ----- मसूरी
इचारी बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है ----- टोंस नदी
'कुमाऊँँ का चाणक्य' या 'काली कुमाऊँ का शेर' किसे कहा जाता है – हर्षदेव औली को
अस्कोट वन्यजीव विहार कहाँ स्थित है ---- पिथोरागढ़
उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) का मुख्यालय कहां स्थित है ----- अल्मोड़ा
उत्तराखंड का न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला कौन-सा है ----- चम्पावत
अलकनंदा और ऋषिगंगा संगम किस स्थान पर है ---- बद्रीनाथ (चमोली)
उत्तराखंड को प्रभावित करने वाली आपदा कौन सी है ---- भू-स्खलन व बाढ़
3 मई 2001 को राज्य का पहला बजट 2001-2002 किसने प्रस्तुत किया था – डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक
उत्तराखंड का ‘बरदोली’ किस स्थान/स्थल को कहा गया था ------ सल्ट को।
उत्तराखंड का सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कौन सा है------ देहरादून
उत्तराखंड के पब्लिक सर्व्हिस कमीशन के प्रथम चेयरमेन हैं ----- एन. पी. नवानी
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगीत ‘बेड़ी पाको नारा मासा’ की धुन किसने बनाई थी ----- स्व. बजेन्द्रलाला शाह ने
उत्तराखंड के सबसे उत्तर में स्थित जिला कौन-सा है ----- उत्तरकाशी
उत्तराखण्ड के किस जिले में बग्वाल मेला लगता है----- चम्पावत
उत्तराखंड भारत का कौन सा राज्य है ----27वाँ
उत्तराखंड मे कोथिग किसे कहा जाता है ---- मेला
उत्तराखंड में सबसे अधिक महिला साक्षरता है -----देहरादून में
उत्तराखंड कि किस महिला को बैडमिन्टन कवींन के नाम से माना जाता है ----- मधुमिता बिष्ट
उत्तराखंड के प्रथम व्यक्ति का क्या नाम है जो कि एवरेस्ट पर चढ़े थे ---- हरीशचंद्र सिंह रावत(29 मई 1967)
उत्तराखंड मे काँचुला खरक है -----कस्तूरी मृग प्रजनन व संरक्षण केन्द्र
उत्तराखण्ड का सर्वप्रथम उल्लेख किसमे मिलता है -----ऋग्वेद
उत्तराखण्ड का नाम उत्तरांचल से उत्तराखण्ड किस वर्ष परिवर्तित हुआ ---- 1 जनवरी 2007
उत्तराखण्ड का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है -----अल्मोड़ा
उत्तराखण्ड का न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ----हरिद्धार 879
उत्तराखण्ड का प्रथम रेलपथ का निर्माण कब किया गया था -----1884 – किच्छा-काठगोदाम
उत्तराखण्ड का राज्य वन्य पशु कौन है ----कस्तूरी मृग
उत्तराखण्ड का सर्वाधिक वनाच्छादन वाला जिला कौन सा है ----- नैनीताल
उत्तराखण्ड की अलकनंदा किस से स्थान से निकलती है ----संतोपथ ताल से
उत्तराखण्ड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है -----1.69% प्रतिशत
उत्तराखण्ड का वन क्षेत्र कितने वर्ग क्षेत्रफल किमी में फैला है ----34651 किमी
उत्तराखण्ड का सर्वाधिक जनसँख्या वाला जिला कौन सा है ----- हरिद्धार
उत्तराखण्ड के किस जिले में नैनिसेंनी हवाई अड्डा है ----- पिथोरागढ़
उत्तराखण्ड में अल्पसंख्यक आयोग का गठन कब हुआ -----२७ मई २००३
उत्तराखण्ड में उस ब्यक्ति का क्या नाम है जिसे ९० लाख वृक्ष लगाने का गौरव प्राप्त है ----- सुन्दरलाल बहुगुणा
उत्तराखण्ड में उर्जा का प्रमुख स्रोत क्या है ---- जल विद्युत ऊर्जा
उत्तराखण्ड में किस ताल के निकट नन्दा देवी मंदिर स्थित है ----- लिंगताल
उत्तराखण्ड में कुल कितने केन्द्रीय विश्वविध्यालय है ------1 (एक)
उत्तराखण्ड में दून विश्वविध्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई ------2004