Sports gk in hindi

sports gk in hindi, sports quiz questions, sports gk questions, sports quiz questions and answers, sports general knowledge, gk questions on sports with answers, sports quiz with answers, General Knowledge Questions about Sports

In 1947 after the independence of India, Professor Guru Dutt Sondhi formed the Asian Games Association in Delhi. The Union decided to organize Asian athletics competition in Delhi in February 1949, but the competition could not be held. Later on February 12, 1949, at the Patiala House in New Delhi, Asian countries passed a resolution to organize Asian Games in New Delhi in 1950, but the sporting event was organized in 1951 itself.

On 4th March 1951, the first President of India Dr. Rajendra Prasad inaugurated the grand opening of the first Asian Games Festival at the National Stadium in New Delhi. With the inauguration of the ceremony, the flag of the Asian Games Federation was hoisted. There were 11 cycles in this flag, which were the symbols of the 11 countries. The Union declared the bright sun as its symbol. The first sports event was organized in 6 sports competitions.

भारतवर्ष की स्वतंत्रता के पश्चात वर्ष 1947 में प्रोफेसर गुरुदत्त सोंधी ने दिल्ली में एशियाई खेल संघ का गठन किया। संघ ने फरवरी 1949 में दिल्ली में एशियाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया, किंतु यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा सकी। बाद में 12 फरवरी 1949 को नई दिल्ली स्थित पटियाला हाउस में एशियाई देशों ने नई दिल्ली में 1950 में एशियाई खेल आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया, किंतु यह खेल समारोह 1951 में ही आयोजित किया जा सका।

4 मार्च 1951 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने नई दिल्ली स्थित नेशनल स्टेडियम में प्रथम एशियाई खेल समारोह का भव्यता पूर्वक उद्घाटन किया। इस समारोह के उद्घाटन के साथ ही एशियाई खेल संघ का ध्वज फहराया गया। इस ध्वज में 11 चक्र थे जो प्रतियोगी 11 देशों के प्रतीक थे। संघ ने चमकते सूरज को अपना प्रतीक चिन्ह घोषित किया। प्रथम खेल समारोह में 6 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी।

sports gk in hindi

After the Olympic Games Commonwealth Games or Commonwealth Games (Old name - British Empire Games) is the second such festival of the world. The event is organized in the middle of two Olympics, which is called the Olympic Year.

The Commonwealth Games started in Hamilton (Canada) in the year 1930. So far Australia, Canada, England, New Zealand, Scotland, and Wales have participated in all the Commonwealth Games. India participated for the first time in 1934 in the second Rasmunden game to be held in London. At present, there are 54 members in the Commonwealth countries, but 71 teams participate in sports.

sports gk in hindi

ओलंपिक खेलों के पश्चात राष्ट्रमंडल अथवा राष्ट्रकुल खेल (पुराना नाम- ब्रिटिश एंपायर खेल) समारोह विश्व का ऐसा दूसरा सबसे बड़ा खेल उत्सव है। इस खेल समारोह का आयोजन प्रायः दो ओलंपिक खेलों के मध्य किया जाता है जिसे ओलंपिक वर्ष कहा जाता है।राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत 1930 ईस्वी में हेमिल्टन (कनाडा) में हुई थी। अब तक आस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड, एवं वेल्स ने सभी राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया है। 1934 में लंदन में होने वाली दूसरी रासमंडल खेल में भारत ने पहली बार भाग लिया था। वर्तमान में राष्ट्रमंडल देशों की सदस्य संख्या 54 है, लेकिन खेलों में 71 टीमें हिस्सा लेती हैं।

.

Olympic sports (ओलंपिक खेल)

The ancient Olympic Games started in 778 BC in Olympia city of Greece. For the first time the game was played in honor of the Greek Gods Juice. These games were played 1 times in 4 years from 394 CE, then the Games were stopped due to the order of King Theodosius of Rome.

The modern Olympic sports competition began in 1896 in the city of Athens, Greece, with the efforts of Baron Pierre de Cobertin of France. It is also organized at every 4 years intervals.

The International Olympic Committee was established in 1894 in a place called Sakhon. Its headquarters are in Lausanne (Switzerland).

The Indian Olympic Council was founded in 1924 and Sir J.J. Tata was its first president.

 

प्राचीन ओलंपिक खेल यूनान के ओलंपिया शहर में 776 ईसापूर्व में प्रारंभ हुआ। पहली बार यह खेल ग्रीक देवता ज्यूस के सम्मान में खेला गया। ये खेल तब से 4 वर्षो में 1 बार 394 ईस्वी तक खेले गए, फिर रोम के राजा थियोडोसियस के आदेश के कारण इन खेलों का आयोजन बंद कर दिया गया।

 

sports gk in hindi

आधुनिक ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ 1896 फ्रांस के बैरोन पियरे डि कोबेर्टिन के प्रयासों से यूनान के एथेंस शहर में हुआ। इसका आयोजन भी प्रत्येक 4 वर्ष के अंतराल पर किया जाता है।

 

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 1894 ईसवी में सखोन नामक स्थान पर हुई थी। इसका मुख्यालय लुसाने (स्विट्जरलैंड) में है।

 

भारतीय ओलंपिक परिषद की स्थापना 1924 ईस्वी में की गई थी और सर जे. जे. टाटा इसके प्रथम अध्यक्ष थे।