Railway Group D GK Tuesday 10th of December 2024
Railway group d gk question in hindi, railway gk in hindi group d, railway group d book in hindi pdf, railway group d question paper in hindi free download pdf, railway group d math question paper in hindi, railway group d exam books free download in hindi pdf - railway group d general science pdf in hindi
पहली रेल भारत में कब चली थी--- 1853 में।
भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी थी ------- 34 किमी
भारत में प्रथम रेल कहाँ से कहाँ तक चली -----बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक
भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ------ 1950
भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लम्बाई किस ज़ोन की है----- उत्तरी रेलवे की
भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ------ 1853
बोर्ड ऑफ कंट्रोल का गठन किस एक्ट में हुआ--- 1784
भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है ----शताब्दी एक्सप्रेस
भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ----- 1950
रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं -----जॉर्ज स्टीफेंसन
आईसीएस का जन्मदाता कौन था--- कार्नवालिस।
भारतीय रेल का “व्हील एंड एक्सल” प्लांट कहाँ है -------बेंगलोर में
भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन सा रेलवे स्टेशन है ----- कन्या कुमारी
भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है -----छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है ----- विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी)
इस्तमरारी बंदोबस्त को किसने लागू किया था--- कार्नवालिस।
रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी-----1905 में
भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई -----कोलकाता
सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है -----गोरखपुर में
भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कौन सी है ----- डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे
सर्वप्रथम सहायक संघ किसने स्वीकार की--- निजाम।
ब्राड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है-----1.676 मीटर
भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है ------ मेघालय
रेलवे स्टॉफ कॉलेज कहाँ स्थित है ------ बरोडा में
भारत में किन दो रेलवे स्टेशनों के बीच सर्वाधिक रेलवे लाइने हैं ------ मुम्बई में बान्द्रा और अन्धेरी के बीच (सात समान्तर लाइनें)
बैरकपुर का सैनिक विद्रोह किसके समय में हुआ था--- लॉर्ड एमहर्स्ट।
स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था ---- जॉन मथाई
भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेल कौन सी है ------ मैत्री एक्सप्रेस
जीवन रेखा एक्सप्रेस (Life Line Express) किस वर्ष आरम्भ हुई ----- 1991 में
भारतीय रेलवे का संग्रहालय (Museum) कहाँ है ------ चाणक्यपुरी, नई दिल्ली
गोद प्रथा के आधार पर सर्वप्रथम कौन राज्य अंग्रेजी साम्राज्य मिलाया गया--- सातारा।
वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किसके समय में बना था--- लॉर्ड लिटन।
इल्बर्ट बिल विवाद किसके समय में हुआ था--- लॉर्ड रिपन।
बंग भंग किसने किया था---लॉर्ड कर्जन।
असहयोग आंदोलन के दौरान किसने केसर ए हिंद की उपाधि वापस कर दी थी--- महात्मा गांधी।
झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे--- जे बी कृपलानी।
वंदे मातरम गीत किसने लिखा था--- बंकिम चंद्र चटर्जी।
प्रेस की स्वतंत्रता का उल्लेख किस अनुच्छेद में है--- अनुच्छेद-19
न्यायिक पुनरावलोकन का विधान कहां से लिया गया है--- अमेरिका।
नीति निदेशक तत्व कहां से लिया गया है--- आयरलैंड से।
संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष थे--- डॉ भीमराव अंबेडकर।
किसे संविधान की आत्मा कहा गया है--- अनुच्छेद- 32 .
अस्पृश्यता का अंत किस अनुच्छेद से होता है--- अनुच्छेद- 17 .
शिक्षा का मौलिक अधिकार किस अनुच्छेद में है--- अनुच्छेद- 21
समान नागरिक संहिता किस अनुच्छेद में है--- अनुच्छेद- 44 .
भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है--- सेवा क्षेत्र।
प्रथम पंचवर्षीय योजना किस विकास मॉडल पर आधारित थी--- डोमर सम्बृद्धि मॉडल।
तीब्र औद्योगिकीकरण किस योजना में अपनाया गया--- द्वितीय।
कौन सी योजना समय से 1 वर्ष पूर्व समाप्त कर दी गई थी--- पांचवी।
संगम योजना किससे संबंधित है--- विकलांगों से।
वैट लागू करने वाला प्रथम राज्य कौन है--- हरियाणा।
आरबीआई का राष्ट्रीयकरण कब किया गया--- 1 जनवरी 1949 को।
बौद्ध धर्म की महायान और हीनयान संप्रदाय में सर्वाधिक मौलिक अंतर कौन सा है--- जातिरहित समाज
भारत में चांदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं--- हड़प्पा संस्कृति में।
Railway Group D GK-------------Railway Group D GK-----------Railway Group D GK
श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति का निर्माण किसने करवाया था--- चामुंडा राय ने।
तोरमाण किस दल का था--- हूण।
एलोरा में गुफाएं और शैलकृत मंदिर है--- हिंदुओं, बौद्धों और जैनों के।
संस्कृत नाटकों में सामान्य पात्र विदूषक प्रायः किस वर्ण का होता है--- ब्राह्मण।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार आज के समय में सर्वाधिक संख्या में लोगों के प्राण लेने वाला रोग है--- T.B.
मोनेज़ाइट किसका अयस्क है--- थोरियम।
मोती के मुख्य अवयव है--- एरगोनाइट और कांचीयोलिन।
भारत में सर्वप्रथम कथा फिल्म (टाकी) थी--- आलमारा।
अमर्त्य सेन का संबंध किससे है--- अर्थशास्त्र।
केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है--- 310
अखिल भारतीय राजनीतिक में गांधी का पहला साहसिक कदम था--- चंपारण आंदोलन।
जिस मध्यकालीन भारतीय लेखक ने अमेरिका की खोज का उल्लेख किया हुआ है--- अबुल फजल।
अकबर के शासनकाल में पुनर्गठित केंद्रीय प्रशासन तंत्र के अंतर्गत सैनिक विभाग का प्रमुख था--- मीर बख्शी।
महात्मा गांधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा था---सुभाष चंद्र बोस ने।
राज्यपाल के पद की अवधि कितने वर्ष होती है--- 5 वर्ष।