National symbols of india in hindi

National symbols of india in hindi Tuesday 10th of December 2024

National symbols of india in hindi,  national flower of india, indian symbols, national animal of india, national tree of india, indian flag in hindi,national fruit of india, national bird of india, 

National tree of india

Banyan (Ficus Bendhalensis) is the national tree of India. This tree is also called Kalpvraksha, which means the tree fulfilling desires. The unity of India is reflected by the huge and deep roots of this tree. The banyan tree is a symbol of immortality due to its ever-expanding branches. The tree of Birgad has immense medicinal properties and it is associated with longevity. The Banyan tree gives shelter to a variety of animal birds which symbolizes the different religions, castes and races living in India and its inhabitants.

राष्ट्रीय वृक्ष- बरगद (फाइकस बेन्धालेंसेस) भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है।इस वृक्ष को कल्पवृक्ष भी कहा जाता है जिसका अर्थ इच्छाएं पूरी करने वाला वृक्ष होता है। भारत की एकता इस वृक्ष के विशाल और गहरी जड़ों से प्रतिबिंबित होती है। बरगद कावृक्ष अपनी हमेशा फैलते रहने वाली शाखाओं के कारण अमरता का प्रतीक है।बरगद के वृक्ष में अपार औषधीय गुण होते हैं और यह लंबी उम्र से संबद्ध है। बरगद का वृक्ष विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों को आश्रय देता है जो भारत और उसमें रहने वाले विभिन्न धर्मों, जातियों और नस्लों का प्रतीक है।

National symbols of india in hindi

National fruit of india

The National Fruit of Common Bharat (Manigifera Indica). We originally belong to India and are completely indigenous. Common is found in India since ancient times. Since ancient times, many famous poets have written compositions on the taste of mango. In Darbhanga, Mughal Emperor Akbar had planted one lakh mango trees in Lakhni Bagh.

राष्ट्रीय फल- आम भारत का राष्ट्रीय फल (मेनिगिफेरा इंडिका) है।आम मूलतः भारत का ही है और पूरी तरह से देशी है। आम प्राचीन काल से भारत में पाया जाता है। प्राचीन काल से ही आम की स्वादिष्टता पर कई प्रसिद्ध कवियों ने रचनाएं लिखी हैं। दरभंगा में लाखी बाग में मुगल बादशाह अकबर ने आम के एक लाख पेड़ लगवाए थे।

National symbols of india in hindi

.

National animal of india

India's National Animal Tiger (Panthera tigris-linnaeus). It is an animal with yellow and brown striped laminated skin. Tigers have always been eligible for proximity and respect for their decency, perseverance, enthusiasm and immense power. The species found in India of Tiger is known as the Royal Bengal Tiger.

राष्ट्रीय पशु-भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ ( पैन्थरा टाइग्रिस -लिन्नायस) है। यह पीले रंग और कत्थई धारीदार लोम चर्म वाला एक पशु है। बाघ अपनी शालीनता, दृढ़ता, स्फूर्ति और अपार शक्ति के लिए सदैव प्रसंसा और सम्मान का पात्र रहा है। बाघ की भारत में पाई जाने वाली प्रजाति को रॉयल बंगाल टाइगर के नाम से जाना जाता है।

National symbols of india in hindi

National bird of india

National bird of India is peacock (Pavo cristatus). It was declared a national bird in 1963, because it is entirely part of Indian culture and tradition.

राष्ट्रीय पक्षी- भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर (पावो क्रिस्टेटस) है। इसे 1963 में राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया था क्योंकि यह पूरी तरह से भारतीय संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है।

National flower of india

India's National Flower Kamal (Nelumbo nucifera). It is light pink and it is considered a symbol of Indian culture since ancient times. Lotus is very important in Indian mythology.

राष्ट्रीय पुष्प- भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल (नेलम्बो न्यूसीफेरा) है। यह हल्का गुलाबी रंग का होता है और प्राचीन काल से ही इसे भारतीय संस्कृति का प्रतीक माना जाता है।भारतीय पौराणिक कथाओं में कमल का बहुत महत्व है।

National calendar

With the Gregorian calendar nationwide, the National Almanac based on Sank Samvat was adopted for the government use on 22 March 1957. The year of this calendar is usually 365 days. Its first month is Chaitra. It usually starts on March 21 in the normal year and on March 22 in Leap Year.

राष्ट्रीय कैलेंडर
ग्रेगोरियन कैलेंडर के साथ देशभर के लिए शक संवत पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग को सरकारी प्रयोग के लिए 22 मार्च 1957 ईस्वी को अपनाया गया। इस कैलेंडर का वर्ष सामान्यतः 365 दिनों का होता है। इसका पहला महीना चैत्र है। यह सामान्यतः सामान्य वर्ष में 21 मार्च को एवं लीप वर्ष में 22 मार्च को प्रारंभ होता है।

Indian flag in hindi

Three-leafed tricolor, dark saffron (top), white (middle) and dark green color are the lowest. In the middle of the white strip there is a blue dome in which there are 24 bales and it is taken from the circle formed on the lion pillar of Ashoka in Sarnath. The ratio of the length and width of the flag is 3: 2. The Constituent Assembly of India adopted the draft of the National Flag on July 22, 1947. The saffron color awakening of the national flag, the bravery and sacrifice, the truth of white color and purity, and the green color symbolizes prosperity.

The Indian National Flag was first performed in midnight on August 14, 1947.

भारत का राष्ट्रीय ध्वज-
तीन पत्तियों वाला तिरंगा, गहरा केसरिया (ऊपर), सफेद (बीच) और गहरा हरा रंग सबसे नीचे है। सफेद पट्टी के बीच में नीले रंग का चक्कर है जिसमें 24 तीलियाँ है तथा इसे सारनाथ में अशोक के सिंह स्तंभ पर बने चक्र से लिया गया है। ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 है। भारत के संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप 22 जुलाई 1947 ईस्वी को अपनाया था। राष्ट्रीय ध्वज का केसरिया रंग जागृति, शौर्य तथा त्याग का, सफेद रंग का सत्य एवं पवित्रता का, एवं हरा रंग जीवन समृद्धि का प्रतीक है।
भारत के राष्ट्रीय ध्वज का पहली बार प्रदर्शन 14 अगस्त 1947 को मध्य रात्रि में हुआ था।

राष्ट्रगान- भारत का राष्ट्रीय गान गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित जन-गण-मन है।

National anthem- National anthem of India is Jana-Gan-Mana by Gurudev Ravindra Nath Tagore.

राष्ट्रीय गीत- भारत का राष्ट्रीय गीत बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखित बंदेमातरम् है।

National symbols of india in hindi

The national symbol of India is annexed to the top part of the lion pillar of Ashoka in Sarnath. The Government of India adopted it on January 26, 1950. The formula "Satyamev Jayate" written in Mundkopanishad under the symbol is inscribed in the Devanagari script. The national symbols used in government work are of different colors. Blue national symbol is used by the ministers of India, by members and officials of the Rashtriya symbol of the Rajya Sabha, the green national symbol is used by members of the Lok Sabha. National symbols of india in hindi

भारत का राष्ट्रीय प्रतीक-
भारत का राष्ट्रीय प्रतीक सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तंभ के शीर्ष भाग की अनुकृति है। भारत सरकार ने इसे 26 जनवरी, 1950 ईस्वी को अपनाया था। प्रतीक के नीचे मुंडकोपनिषद् में लिखा सूत्र "सत्यमेव जयते" देवनागरी लिपि में अंकित है। शासकीय कार्यों में प्रयोग में लाए जाने वाले राष्ट्रीय प्रतीक अलग अलग रंग के होते हैं। नीला राष्ट्रीय प्रतीक भारत के मंत्रियों द्वारा, लाल राष्ट्रीय प्रतीक राज्यसभा के सदस्यों व अधिकारियों द्वारा, हरा राष्ट्रीय प्रतीक लोकसभा के सदस्यों के द्वारा उपयोग में लाया जाता है।