Geography gk Saturday 21st of December 2024
Geography GK in hindi,geography general knowledge pdf, geography objective questions, geography mcq, geography questions and answers pdf, geography quiz (GK)with answers pdf, geography quiz for competitive exams, geography questions and answers for co
"भूगोल एक ऐसा स्वतंत्र विषय है, जिसका उद्देश्य लोगों को विश्व, आकाशीय पिंडों,स्थल, महासागरों,जीव-जंतुओं, वनस्पति, फलों तथा भूधरातलों के क्षेत्रों में देखी जाने वाली प्रत्येक अन्य वस्तु का ज्ञान प्राप्त कराना है।"
भूगोल के नामकरण एवं इस विषय को प्राथमिक स्तर पर व्यवस्थित स्वरुप प्रदान करने का नियम यूनान के निवासियों को जाता है। हिकेटयस ने अपनी पुस्तक जस पीरियोडस अर्थात पृथ्वी का वर्णन में सर्वप्रथम भौगोलिक तत्वों का क्रमबद्ध समावेश किया।
भूगोल का जनक किसे कहा जाता है------इरैटोस्थनीज
‘ज्योग्राफिका’ (Geographica) के लेखक कौन हैं------इरैटॉस्थनीज
मानव भूगोल का पिता किसको कहा जाता है-----कार्ल रिटर
सौरमंडल में ग्रहों की संख्या कितनी है------ 8
सौरमण्डल की खोज किसने की ----- कॉपरनिकस
सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है-----वृहस्पति
सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है-------सूर्य
"पृथ्वी की जुड़वां बहन" कहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है-----शुक्र
पृथ्वी और चंद्रमा के बीच स्थित अंतरिक्ष को किस नाम से जाना जाता है------सिसलूनर।
सबसे भारी ग्रह कौन-सा है-------वृहस्पति
यदि वायु का तापमान बढ़ता है तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता पर क्या प्रभाव पड़ता है------बढ़ती है।
कौन-सा ग्रह सूर्य से सर्वाधिक दूर है------ नेप्च्यून
भारतीय मानक समय एवं ग्रीनविच माध्य समय के बीच कितने समय का अंतर है ------+5 घंटा 30 मिनट
तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई कौन-सी है----- प्रकाश वर्ष
भू-आकृति विज्ञान का जन्मदाता किसे माना जाता है ?------पेशल
वे दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं, कौन-कौन हैं------बुध और शुक्र
कांगो नदी घाटी में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है ?--------भूमध्यरेखीय।
सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा में कौन-सा ग्रह अधिकतम समय लेता है----- नेप्च्यून
भारत सबसे अधिक किसका उत्पादन करता है ?-------तिलहन का।
पृथ्वी का अपने अक्ष पर घुकाव कितना है ----- 23 1/2°
सौरमण्डल के बारे में विश्व के समक्ष जानकारी प्रस्तुत करने का श्रेय किस विद्धान को है ?-----कॉपरनिकस
सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ----बुध
एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है ?------अपसौर
किस तारामंडल के तारे ध्रुवतारे को ओर संकेत करते हैं----- सप्तर्षि
एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है ?-------उपसौर
-सूर्य के सबसे दूर कौन-सा ग्रह है ?-------------वरुण
शनि को सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में कितना समय लगते हैं----29.5 वर्ष
कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है ?------------बुद्ध
यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में कितना समय लेता है----- 84 वर्ष
किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है ?-----------शुक्र
किसे ‘सौरमंडल का जन्मदाता’ कहा जाता है------ सूर्य को
किस ग्रह को शाम का तारा कहा जाता है ?----------शुक्र
सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन-सा है------ शुक्र
सूर्य प्रकाश धरती तक पहुँचने में कितने मिनट लेता है ?---------8.3 मिनट
‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटी’ कहाँ पर है------चन्द्रमा पर
पिंगो स्थलाकृति मरुस्थलीय एवं परिहिमानी में से किस क्षेत्र में पाई जाती है ?-----परिहिमानी।
सूर्य अपने अक्ष पर किस दिशा में घूमता है------ पूरब से पश्चिम
Geography gk
-संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट से प्रारंभ होकर रॉकी पर्वत को पार करके उसके नीचे उतरने वाली गर्म एवं शुष्क हवा किस नाम से जानी जाती है ?---------चिनूक।
सूर्य से पृथ्वी की निकटतम स्थिति को किस नाम से जाना जाता है ?-----उपसौर।
सौरमंडल में क्षुद्र ग्रह किन दो ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं? – मंगल और वृहस्पति के मध्य
सूर्य के चारों और घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं ?------ग्रह
पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब कितनी दूरी तय कर लेती है----- 49 किलोमीटर
किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं ?-----उपग्रह
ब्रह्मांड की उत्पत्ति का सर्वाधिक मान्य सिद्धांत कौन-सा है------ बिग बैंग सिद्धांत
कौन सा बादल अत्यधिक तीव्र वर्षा के लिए उत्तरदाई होता है-----वर्षा स्तरी।
तारे का रंग किसका सूचक है------उसके ताप के
-दक्कन तथा पेंटागोनिया में से कौन महाद्वीपीय पठार का उदाहरण नहीं है ?-----पेटागोनिया का पठार।
कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है------नेप्च्यून
दक्षिणी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन कब होता है ?---------22 दिसंबर को।
हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को कितना समय लगता है------ 25 करोड़ वर्ष
प्वाइंट पेड्रो किस देश का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ?-----------श्रीलंका का।
पृथ्वी की आकाशगंगा (गैलेक्सी) को क्या कहा जाता है------- मंदाकिनी
लैपीज किस क्षेत्र से संबंधित स्थलाकृति है ?------कार्स्ट।
सर्वप्रथम खोजा गया क्षुद्रग्रह कौन-सा है------ सिरस
Geography gk quiz
माओरी जनजाति का निवास क्षेत्र कहां है ?---------न्यूजीलैंड।
‘ब्लैक हॉल सिद्धांत’ किसके द्वारा दिया गया----- एस. चन्द्रशेखर द्वारा
लिटिलअमेरिका नामक स्थान किस महाद्वीप में स्थित है ?----------एंटार्कटिका।
किसी महाद्वीपों का महाद्वीप कहा जाता है ?----------एशिया को।
ब्रह्माण्ड का सबसे बड़ा तारा कौन-सा है-----स्पाइनल ओरेगी
स्ट्रांबोली किस प्रकार के ज्वालामुखी है ?-----------जाग्रत।
तारे के टिमटिमाने का क्या कारण है------प्रकाश का अपवर्तन
हिन्द, प्रशांत, आर्क्टिक में कौन सा महासागर उत्तरी अमेरिका को स्पर्श नहीं करता है ?-----------हिंद महासागर।
किस घटना के कारण आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है-----प्रकीर्णन के कारण
टाइफून नामक चक्रवात से आस्ट्रेलिया एवं चीन सागर में से कौन सा क्षेत्र प्रभावित होता है ?------------चीन सागर।
अंतरिक्ष यान मैगलेन किस ग्रह पर भेजा गया----- मंगल
कौन सा देश गन्ने के उत्पादन में अग्रणी है ?---------ब्राजील।
सौरमंडल का कौन-सा ग्रह सूर्य से निकटतम है-------बुध
विश्व में सर्वाधिक कपास का उत्पादन देश कौन सा है ?---------संयुक्त राज्य अमेरिका।
आकाश में सबसे चमकीला तारा कौन-सा है------साइरस (Dog Star)
अकेला भारत ही विश्व आवश्यकता का कितना प्रतिशत अभ्रक प्रदान करता है ?-----------लगभग 65%
किस आकाशीय पिंड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है------ चन्द्रमा
जौ का अधिकतम उत्पादन किस देश में होता है ?---------रूस।
किस ग्रह का आकार पृथ्वी के आकार के लगभग बराबर है------ शुक्र का
ऊन का अधिकतम उत्पादन कौन सा देश करता है ?------------ऑस्ट्रेलिया।
अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है----- काला
कोयले का उत्पादन किस देश में सर्वाधिक होता है ?---------------चीन में।
सौरमंडल की खोज किसने की----- कॉपरनिकस ने
तंबाकू का उत्पादन किस देश में सबसे अधिक होता है ?-------------चीन में।
किस ग्रह को ‘लाल ग्रह’ कहते है------मंगल को
दक्षिणी अफ्रीका किस का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?------------स्वर्ण का।
किस ग्रह का सूर्य के परितः परिभ्रमण काल सबसे कम है-----बुध ग्रह का
कालीन उत्पादन में भारत किस देश से दूसरे स्थान पर हैं ?---------------ईरान।
किस ग्रह को ‘लेटा हुआ ग्रह’ कहते हैं-----यूरेनस को
भारत का गन्ना उत्पादन में दूसरा स्थान है परंतु चीनी के निर्यात में कौन सा देश प्रथम है ?---------चीन।
शनि ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह कौन-सा है----- टाइटन
तांबे का उत्पादन सबसे अधिक कौन सा देश करता है ?------------चिली।
कौन-सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा है------- यूरेनस
नील के डेल्टा की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फसल कौन सी है ?------------कपास।
किस ग्रह का सूर्य के परितः परिभ्रमणकाल अधिकतम है----- नेप्च्यून
-अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन कौन सा देश करता है ?----------भारत।
किस ग्रह के चारों और वलय है-----शनि के
विश्व में पारे का उत्पादन सर्वाधिक कौन सा देश करता है ?----------कनाडा।
-नर्मदा नदी का उदगम स्थल कहां है ?----अमरकंटक।
बाकू किस रूप से प्रसिद्ध है ?------तेल के केंद्र के रुप में।
भारत में स्वर्ण कहां पाया जाता है ?-------कोलार (कर्नाटक) में।
-जूट उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है ?------------द्वितीय।
पृथ्वी की भूमध्य रेखीय त्रिज्या लगभग कितनी है ?-----------6400 किलोमीटर।
सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की कक्षा की आकृति कैसी है ?----------दीर्घवृत्ताकार।
पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास उसके भूमध्य रेखीय व्यास से कितना कम होता है -----------40 किलोमीटर।
मृदा अपरदन का मुख्य कारण कौन है ?---------पवन व जल।
-बर्फ की सर्वाधिक मात्रा पृथ्वी पर कहां पाई जाती है ?--------अंटार्कटिका में।
सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को आने में कितना समय लगता है----- 8 मिटन, 16.6 सेकंड
एक प्रकाश वर्ष कितनी दूरी के बराबर होता है----- 9.46×10 power 12 किमी
पुच्छल तारे (Comet) की पूँछ सदैव किस तरफ होती है-----सूर्य से दूर (विपरीत)
"प्लूटो’ क्या है----- एक बौना ग्रह
सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है---- शुक्र
पृथ्वी से चन्द्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है----- 57%
किस ग्रह को ‘नीला ग्रह’ कहते हैं----- पृथ्वी को
किस ग्रह को ‘सौन्दर्य का देवता’ कहा जाता है-----शुक्र को
हेली पुच्छल तारा कितने वर्ष बाद नजर आता है------ 76 वर्ष
सूर्य से दूरी के क्रम में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है----- तीसरा
सबसे कम घनत्व वाला ग्रह कौन-सा है----- शनि