Computer GK Thursday 21st of November 2024
computer gk in hindi objective questions, computer g.k in hindi 2019, computer gk objective questions, computer gk pdf, computer gk in hindi for bank exam, computer general knowledge quiz Computer gk in hindi: Today's era is the era of computer. Today is the inclusion of computers in every area of life. The electronic plant that calculates on a large scale is called a computer. That is, the computer is a device by which a variety of data is automatically processed and stored. The first computer of the current form was Mark-1, which was composed in 1937.Computer gk basic computer knowledge in hindi, computer question in hindi,computer awareness,computer gk questions 2020
कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
Ans-चार्ल्स बैबेज
कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?
Ans-चार्ल्स बैबेज
सुपर कंप्यूटर मैजिक क्यूब किस देश ने बनाया ?
Ans-चीन ने
माइक्रो कंप्यूटर को टेलीफोन से कौन सी पद्धति या व्यवस्था जोड़ती है ?
Ans-मोडेम
कंप्यूटर का पितामह किसे कहा जाता है
Ans- चार्ल्स बैबेज को
कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है
Ans- वान न्यूमान का
कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है
Ans- सीपीयू
इंटीग्रेटेड सर्किट चिप पर किसकी परत होती है
Ans- सिलिकॉन की
कंप्यूटर में किसी शब्द की लंबाई किस से मापते हैं
Ans- बिट से
किसी प्रोग्राम में बग क्या होता है
Ans- एरर
पीसी का क्या अर्थ होता है
Ans- व्यक्तिगत कंप्यूटर
सर्वाधिक तेज गति का प्रिंटर है
Ans- लेजर प्रिंटर
कंप्यूटर भाषा जावा के आविष्कारक कौन है
Ans- सन माइक्रोसिस्टम
कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है
Ans- 2 दिसंबर को
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक कौन है
Ans- पाल एलन एवं बिलगेट्स
सूचना राजपथ किसे कहते हैं
Ans- इंटरनेट को
ईमेल के जन्मदाता कौन है
Ans- रे टॉमलिंसन
सीपीयू का क्या अर्थ है
Ans- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
अनुपम क्या है
Ans- एक सुपरकंप्यूटर
भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया था
Ans- C-DAC
कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई क्या है
Ans- बिट
एप्पल क्या है
Ans- चौथी पीढ़ी का एक कंप्यूटर
आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
Ans-1946
कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
Ans-1960
स्काइ डाइव किस कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा का नाम है ?
Ans-माइक्रोसॉफ्ट।
DVD,स्टैटिक रैम, कैश मेमोरी एवं हार्ड डिस्क में से सबसे तेज मेमोरी कौन सी है ?
Ans-कैश मेमोरी।
कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
Ans-संगणक
सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
Ans- ENIAC
डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है
Ans- वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
CRAY क्या है
Ans- सुपर कंप्यूटर
माइक्रोसॉफ्ट का कार्यालय कहां है
Ans- सीएटल
कंप्यूटर की स्थाई स्मृति को क्या कहते हैं
Ans- ROOM
कंप्यूटर वायरस है
Ans- ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम जो स्वयं की प्रतिलिपियां बना सके
पहली कंप्यूटर भाषा कौन से विकसित की गई थी
Ans- फोरट्रान
पहला कंप्यूटर किसने बनाया था
Ans- चार्ल्स बैबेज
एम० एस० वर्ड प्रयोग किया जाता है
Ans- पद्यांश डाटा संशोधन हेतु
भारत में सुपर कंप्यूटर परम का निर्माण कहां पर हुआ था
Ans- पुणे में
कंप्यूटर में विंडो एक प्रकार है
Ans- सॉफ्टवेयर का
सीडी रोम है
Ans- एक मैग्नेटिक मेमोरी
माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है
Ans- विंडो 7
बस, रिंग, स्टार, एवं ट्री में से इंटरनेट सिस्टम किस तकनीकी का प्रयोग करता है ?
Ans-ट्री।
बिट छोटा रूप है ?
Ans-बाइनेरी डिजिट का।
माउस को दो बार क्लिक करने पर सूचना जाती है ?
Ans-CPU में।
UPS का विस्तृत रूप है ?
Ans-अनइन्ट्रप्टेड पावर सप्लाई।
किस प्रकार के डिजिटल फाइलें ईमेल में से संबंधित हो सकती हैं ?
Ans-संगीत, डॉक्यूमेंट एवं फोटो।
फिजिकल और नेटवर्क लेयर के बीच में कौन सी लेयर पाई जाती है ?
Ans-डाटा लिंक लेयर।
डेज़ी ह्वील प्रिंटर का प्रकार है ?
Ans-इंपैक्ट प्रिंटर।
तलाश है ?
Ans-इंटरनेट पर एक मल्टीमीडिया पोर्टल तथा एक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन है। इसका संचालन सी-डैक द्वारा देवनागरी में किया जाता है।
साइबर लॉ की शब्दावली में DOS का अर्थ है ?
Ans-डिनायल ऑफ़ सर्विस।
जंक ईमेल को कहते हैं ?
Ans-स्पैम।
प्रोटोकॉल, लॉगइन, आर्ची है ?
Ans-सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग।
विद्या वाहिनी परियोजना किस पर बल देती है ?
Ans-कंप्यूटर शिक्षा पर।
I.B.M क्या है
Ans- कंपनी
प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे
Ans- वेक्यूम ट्यूब
माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन का संबंध किस उद्योग से है
Ans- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
सॉफ्टवेयर के लिए एक अन्य शब्द है
Ans- सिस्टम
कंप्यूटर प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है
Ans- आउटपुट
कंप्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं
Ans- ROM
कंप्यूटर को बनाने वाले फिजिकल कंपोनेंट्स को क्या कहते हैं
Ans- हार्डवेयर
बीआईओएस का विस्तृत रूप क्या है
Ans- बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
डांस का पूर्ण रूप क्या है
Ans- डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
PDA का पूर्ण रूप क्या है
Ans- पर्सनल डिजिटल एसिस्टेंट
एचटीएमएल का विस्तृत रूप है
Ans- हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
एल्टा - विस्टा क्या है
Ans- सर्च इंजन
ब्लॉग शब्द किन दो शब्दों का संयोजन है
Ans- वेब-लॉग
H.T.M.L का विस्तृत रूप है ?
Ans-हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज।
U.R.L का विस्तृत रूप है ?
Ans-यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर।
I.B.M का पूर्ण रूप है ?
Ans-इंटरनेशनल बिजनेस मशीन।
कंप्यूटर हैकर है ?
Ans-एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के गलत इरादों से कंप्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता।
हैकिंग, स्टॉकिंग एवं सर्विस आघात की मनाही है ?
Ans-साइबर क्राइम कार्य।
ईमेल पते के दो भाग कौन कौन से होते हैं ?
Ans-प्रयोग करता का नाम एवं डोमेन का नाम।
वीडियो कांफ्रेंसिंग है ?
Ans-दूर संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन।
मेन्यु में किस की सूची होती है ?
Ans-कमांड की।
.Com,.gov,.net है ?
Ans-वैलिड डोनेम नेम एक्सटेंशन।
1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
Ans-1024 KB
1 गीगाबाइट (GB) कितने MB के बराबर होते है ?
Ans-1024 MB
प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
Ans-ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
Ans- CPU
E.D.P क्या है ?
Ans-इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?
Ans-इनपुट
पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
Ans-खेल
CRAY क्या है ?
Ans-सुपर कंप्यूटर
सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
Ans-सुपर कंप्यूटर
विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
Ans-1976
भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
Ans-सिद्धार्थ
भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
Ans-सुपर कंप्यूटर
चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
Ans- आयरन ऑक्साइड